- रोहित तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जडऩे वाले पहले कप्तान
- ऑस्ट्रेलिया के लिए मर्फी ने अपने पहले ही टेस्ट में चटकाए 5 विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की मैच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी कर जड़े बेहतरीन शतक, बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बेहतरीन अविजित अद्र्धशतकों की बदौलत भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोएिशन मैदान पर बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बना 144 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। जडेजा 170 गेंद खेल 9 चौकों की मदद से 66 और अक्षर 102 गेंद खेल कर अब तक आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं और ये दोनों आठवें विकेट के लिए अब तक 81 रन की बेशकीमती सबसे बड़ी भागीदारी कर चुके हैं। जडेजा ने बोलैंड की गेंद पर तथा अक्षर ने टॉड मर्फी की गेंद पर एक रन लेकर चायकाल के बाद अपने अपने अद्र्बशतक पूरे किए। जडेजा दिन के आखिरी ओवर में जरूर खुशकिस्मत रहे कि नाथन लियोन की अंतिम पूर्व गेंद पर स्मिथ ने स्लिप उनका कैच टपकाया। रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छठी बार पांच विकेट चटकाने के साथ अद्र्धशतक जडऩे के रविचंद्रन अश्विन कारनामे की बराबरी कर ली।
भारत ने अपनी पहली पारी सुबह एक विकेट पर 77 रन से आगे शुरू की और छह विकेट और खोकर 244 रन और जोड़े। भारत ने दूसरे दिन खेल के तीनों सत्र में दो-दो विकेट खोए। 22 बरस के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (5/82) अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए पांच विकेट चटकाने के बावजूद भारत को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में पहले दिन चायकाल के बाद 177 रन पर ढेर हो गई थी।
35 बरस के रोहित शर्मा बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों में भारत के लिए शतक जडऩे वाले पहले और तिलकरत्न दिलशान(श्रीलंका), फॉफ डू प्लेसी(दक्षिण अफ्रीका), हीदर नाइट (इंग्लैंड) और बाबर आजम(पाकिस्तान) के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। अपना 46 वां टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपना नौवां टेस्ट जड़ा और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेशक यह पहला शतक है लेकिन बेहद बेशकीमती है। रोहित शर्मा (120 रन, 212 गेंद, दो छक्के, 15 चौके) को अंतत: चायकाल के तुरंत बाद 81 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नई गेंद ले चौथी ही गेंद पर बोल्ड कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। कमिंस की यह गेंद आफ स्टंप पर गिर सीधी रही और रोहित का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। हालांकि इससे पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने दूसरे स्लिप में रोहित का मुश्किल कैच टपका दिया था। रोहित की इस बेहतरीन पारी की जितनी तारीफ की जाए कम है।
रोहित ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 74, रविचंद्रन अश्विन के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की भागीदारी कर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने अपना शतक 171 गेंद खेल दो छक्कों और 14 चौकों की मदद से पूरा किया। रोहित ने लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के 21 वें भारत की पारी के 63 वें ओवर की चौथी गेंद को मिड ऑफ के उपर से उड़ाकर पर जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो भारत के पूरे ड्रेसिंग रूम और मैदान पर दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ जोरदार स्वागत किया।
भारत ने अपनी पहली पारी मेें पांच विकेट 168 रन गंवाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 162 रन पर लौट गई थी। भारत को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने इसलिए जरूरी है क्योंकि स्पिनरों की मददगार पिच पर गेंद खासी घूम तो रही ही है कि खासी नीची भी रह रही है और उसे ही इस पर चौथी और आखिरी पारी में बल्लेबाजी करनी है। भारत पहली पारी में जितनी बड़ी बढ़त हासिल करेगा उसका काम उतना ही आसान हो जाएगा।
मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12) और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सूर्य कुमार यादव(8) के रूप में भारत ने तीन विकेट मात्र 33 रन जोड़ गवां दिए। मध्यक्रम में खासतौर पर सूर्य कुमार यादव जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हुए उससे उन्हें रंग में चल रहे शुभमन गिल को नजरअंदाज कर भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर देश के लिए टेस्ट में दो तिहरे शतक जडऩे वाले वीरेन्द्र सहवाग ने सवाल उठाए। वीरू का साफ कहना था कि सूर्य बेशक विलक्षण बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें अभी टेस्ट और वन डे के मिजाज के मुताबिक अपना खेल अभी ढालना है।
मर्फी ने पहले दिन भारत के उपकप्तान केएल राहुल (20 ) और रविचंद्रन अश्विन (23 रन, 62 गेंद, छक्का, दो चौके) के विकेट जरूर बेहतरीन गेंदों पर चटकाए लेकिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट ‘उपहार’ में ही मिले। पुजारा ने मर्फी की लेग स्टंप के बाहर गिरी गेंद को बेवजह स्वीप करने के फेर में शॉर्ट फाइन लेग पर स्कॉट बोलैंड को और विराट कोहली भी उनकी लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को फ्लिक करने के फेर में विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा पैवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए पांच विकेट चटकाने वाले 23 बरस के टॉड मर्फी ने दूसरे दिन शुक्रवार कासबसे पहले रात्रि प्रहरी रविचंद्रन अश्विन को अपने दसवें ओवर, चेतेश्वर पुजारा को 12 वें ओवर, विराट कोहली को 16 वें ओवर तथा श्रीकर भरत (8) को 27 वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट किया। पहले दिन केएल राहुल के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लेने वाले मर्फी शुक्रवार को भरत को आउट करने के साथ ही ब्रूस टेलर (न्यूजीलैंड, 1965, ईडन गार्डन),जॉन लीवर(इंग्लैंड, दिल्ली, 1976), लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका, 1996, ईडन गार्डन), यासिर अराफात (पाकिस्तान,2007, बेगलुरू),जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2008) के बाद भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट करियर का आगाज करते हुए पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए।