
- भारत ने रोचक फाइनल में न्यूजीलैंड को दी चार विकेट से शिकस्त
- मिचेल और ब्रेसवल के अर्द्धशतक न्यूजीलैंड के काम न आए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द‘ मैच कप्तान रोहित शर्मा की सही वक्त पर 76 रन की बेहतरीन पारी और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती , बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल स्पिन चौकड़ी के स्पिन का जाल बुन आपस में बांटे पांच विकेट की बदौलत अजेय भारत ने न्यूजीलैंड को दुबई में रविवार रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रोचक क्रिकेट फाइनल में छह गेंदों के बाकी रहते चार विकेट से हरा जीत का ’पंजा‘ जड़ तीसरी बार चैंपियन बन नया इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में 2000 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल के बारिश से धुलने के चलते उसके साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी इंग्लैड को फाइनल में बर्मिघम में पांच रन से हरा दूसरी बार चैंपियन बनने का अधिकार पाया था। 2000 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली न्यूजीलैंड की 25 बरस बाद दूसरी बार खिताब जीतने की यह हसरत अधूरी ही रह गई। खासतौर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन और नासिर हुसैन जैसे बेवजह हमेशा बेवजह रुदन करने वाले और भारत के सभी मैच तटस्थ दुबई में खेलने को गैरवाजिब लाभ बताने वाले कमेंटेटरों का मुंह भी भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच, सेमीफाइनल व फाइनल सहित सभी पांचों मैच जीत खिताब जीत कर बंद कर दिया। बेशक न्यूजीलैंड को अपने तुरुप के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का सेमीफाइनल में चोट के चलते न खेलना भले अखरा लेकिन उसकी तारीफ करनी होगी कि उसने बिना कोई शिकायत किए भारत से फाइनल हारने के बावजूद उसे कड़ी टक्कर दी। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र चार मैचों में दो शतकों सहितकुल 263 रन बनाकर और तीन विकेट ले टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/45 ) बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/40), रवींद्र जडेजा(1/30) व अक्षर पटेल (0/29) की चौकड़ी के स्पिन का जाल बुन आपस में बांटे पांच विकेट की बदौलत भारत ने डैरल मिचेल (63 रन, 101गेंद, 3 चौके) के अर्द्धशतक व उनकी ग्लेन फिलिप्स (34 रन, एक छक्का, दो चौके)) के साथ पांचवें विकेट की 57 व माइकल ब्रेसवेल( 53 रन, 40 गेंद, दो छक्के, तीन चौके ) के साथ छठे विकेट की 46 रनों तथा रचिन रवींद्र (रचिन रवींद्र ( 37रन, एक छक्का, चार चौके) व विल यंग(15 रन, 23 गेद, 2 चौके) की पहले विकेट की 57 रन की भागीदारियों के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड को 250 के पार पहुंचाने में डैरल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अलग अलग अंदाज में जड़े अर्द्धशतक का अहम योगदान रहा।न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवर में 79 रन जोड़े और इनमें ब्रेसवेल ने भारत के प्रमुख तेज गंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया और उनके आखिरी दो ओवर में 23 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा (76 रन, 83 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) और उपकप्तान शुभमन गिल (31 रन, 50 गेंद) की सलामी जोड़ी की 105 तथा श्रेयस अय्यर (48 दन, 62 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व अक्षर पटेल (29 रन, 40 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की चौथे विकेट की 61 रन की भागीदारी तथा केएल राहुल की केएल राहुल 33 गेंद खेल एक छक्के और एक चौके की मदद से अविजित 34रन की पारी से भारत ने 49 ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाकर मैच जीतने के साथ खिताब भी अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा छह गेंद खेल एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर अविजित रहे और उन्होंने ही विल रुक के छठे और पारी के 49 वें ओवर की अंतिम गेद को पुल कर भारत को शानदर जीत दिलाई। राोहित शर्मा ने अपने चिर परिचित आक्रामि अंदाज में मौका देखकर बड़े स्ट्रोक खेले। भारत ने दस ओवर के पहले पॉवरप्ले में बिना क्षति 64 रन बनाए । रोहित ने स्मिथ के चौथेओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ 7.2 ओवर में भारत के स्कोर को 51 रन पर पहुंचाया और फिर दो चौके जड़ इस ओवर में 14 रन बनाए। नौवेओवर में कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान मिचेल सेंटनर ने खुद नौवें ओवर में गेंद संभाली और दसवां ओवर रचिन रवीद्र ने शुरू किया। रोहित शर्मा ने कप्तान सेंटनर के दूसरे और पारी के 11 वेंओवर की पहली गेंद कोऑफ ड्राइव कर एक रन दौड़ 41 गेंद खेल कर तीन छक्कों व पांच चौकों की मदद से अपना मौजूदा संस्करण का पहला अर्द्धशतक पूरा किया। गिल ने रचिन रवींद्र के तीसरेओवर की अंतिम गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा पारी के 14 वें ओवर में जड़ा। भारत ने 17 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए । तब कप्तान रोहित 60गेंद खेल तीन छक्कों व सात चौकों की मदद से 68 और शुभमन गिल 42 गेंद खेल एक छक्के की मदद खेल रहे थे। भारत ने पहले ड्रिंक ब्रेक पर 18 ओवर में बिना क्षति 103 रन बनाए थे। ड्रिंक के बाद के पहले और पारी के 19 वेंओवर शुभमन गिल (31 रन) ने बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद को ड्राइव किया लेकिन एक्सट्रा कवर में ग्लेन फिलिप्स ने अदभुत कैच लपक कर उनकी पारी का अत कर उनकी और रोहित की पहले विकेट की 105 रन की भागीदारी को तोड़ दिया। विराट कोहली (1 रन, 2 गेंद) नेऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की पहली ही गेंद को फ्लिक करने से चूके अंपायर ने उन्हं एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने 106रनपर अपना दूसरा विकेट खो दिया। कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) क्रीज छोड़ कर बाए हाथ के स्पिनर रचिन रवींद्र की गेंद को उड़ाने के निकले 105 और हवा में मात खा गए और भारत रे तीसरा विकेट 27 वें ओवर की पहली गेंद पर 122 रन पर खो दिया। भारत ने बेहतरीन आगाज के बाद 17 रन के भीतर तीन विकेट खोए। श्रेयस (44) को ग्लेन फिलिप्स के पांचवें और पारी के 37 वें ओवर की दूसरी गेंद पर तब जीवनदान मिला जब कायल जेमिसन ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच गिरा दिया तब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 173 रन था। दूसरे ड्रिंक्स के बाद श्रेयस अय्यर (48 दन, 62 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने बाए हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर के अआठवें और पारी के 39 वें ओवर की चौथी मिडल स्टंप पर शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर रचिन रवींद्र को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 184 रन पर गंवा दिया। अक्षर पटेल (29 रन, 40 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल के दसवें व आखिरी ओवर की दूसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 203 रन पर गंवा दिया। हार्दिक पांडया ( 18 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका ) ने काइल जेमीसन की शार्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और भारत ने छठा विकेट 48 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 241 रन पर खो दिया। जडेजा ने विल ओ‘ रुक के छठे और पारी के 49 वें ओवर की आखिरी गेंद को पुल कर चौका लगा भारत को एक ओवर के बाकी रहते चार विकेट से फाइनल जिता तीसरी बार खिताब जिता दिया
इससे पहले न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवर में 79 रन जोड़े और इनमें ब्रेसवेल ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया और उनके आखिरी दो ओवर में 23 रन बनाए। मिचेल को मोहम्मद शमी(1/74)ने अपने सातवें व पारी के 46 वें ओवर की चौथी धीमी गेंद को कवर के उपर से उड़ाने को मजबूर किया लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 211 कर दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर(8 रन, 10 गेंद) को पारी के 49 वे ओवर में विराट कोहली ने सीधे थ्रो से रन आउट किया। डैरल मिचल(38) ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के पर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रोहित ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और तब न्यूजीलैंड का स्काोर चार विकेट पर 151रन था। भारत ने चार कैच जरूर टपकाए लेकिन संयोग से उसे ये बहुत महंगे नहीं पड़े। भारतीय स्पिनरों ने 38 फेंके और 140 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए। विल यंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी गेंद को बैकवर्ड पाइंट और पॉइंट के बीच खेल चौकस जड़ न्यूजीलैंड के रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। न्यूजीलैंड ने शुरू के पांच ओवर में बिना क्षति 37 रन बनाए। इसमे रचिन रवींद्र 14 गेंद खेल चार चौकों और एक छक्के की मदद से 25 और यंग 16 गेंद खेल एक चौके की मदद दस रन बना क्रीज पर थे। रोहित ने छठे ओवर में अपने तुरुप के इक्के वरुण चक्रवर्ती को मोर्चे पर लगाया लेकिन की पहली गेंद पांच वाइड के लिए निकल गई और उन्होंने इस ओवर में 9 रन दे दिए। शमी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को रचिन (28) ने ड्राइव किया लेकिन वह खुद अपनी ही गेंद पर कैच लपकने से चूक गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 47 रन था और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यंग ने अपना दूसरा चौका जड़ा और शुरू छह ओवर मे न्यूजीलैंड का स्कोर 51 रन था। वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने रचिन( 29) को आउट दिया लेकिन उनके रिव्यू लेने पर इसे वाइड करार दे दिया गया और अगली गेंद को वह उड़ाने गए और श्रेयस मिड विकेट से करीब 20 मीटर दौड़ने के बाद कैच लपकने से चूक गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 51 रन था। वरुण के दूसरे और पारी के आठवीं ओवर की पांचवीं लेग ब्रेक गिरने के बाद ऑफ स्टंप की ओर घूमी और विल यंग (15 रन , 23 गेंद, दो चौके) इसे खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 57 रन पर खो दिया। रचिन रवींद्र 28 और 29 रन के बीच तीन बार पहली बार शमी और वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर में दो बार किस्मत के सहारे आउट होने से बचे। कुलदीप यादव ने पारी 11 वें ओवर और अपनी पहली ही गुगली पर किस्मत के सहारे तीन बार बचे रचिन रवींद्र ( 37रन, एक छक्का, चार चौके) को बोल्ड और न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 69 रन पर खो दिया। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (11 रन) को धीमी गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर कर खुद ही बेहतरीन कैच लपक कर 12.2ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन कर दिया। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले रचिन और केन विलियमसन के विकेट कुलदीप यादव ने निकाले। भारत ने तेज शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड के 18 रन के भीतर शीर्ष क्रम के तीन विकेट खो चटका मैच में वापसी कर ली। न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए तब डैरल मिचेल एक चौके की मदद से 22 गेंद खेल 9 और टॉम लैथम दो गेंद खेल दो रन बना कर क्रीज पर थे। तब कुलदीप यादव का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-8-2।शुरू के 15 ओवर खासे दिलचस्प रहे, रन बने, कैच छूटे और विकेट भी गिरे।टॉम लैथम (14 रन, 30 गेंद) ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के तीसरे ओवर की भीतर की ओर स्पिन होती गेंद को खेलने से चूके अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 23.2 ओवर में 108 रन पर खो दिया।
मिचेल व लैथम ने चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। 25 ओवर मे 4 पर 114 रन । दस 14 से 24 वें ओवर के बीच एक भी बाउंड्री नहीं नगी पावरप्ले के बाद 13.2 ओवर में भारत ने 39 रन देकर न्यूजीलैंड के तीन विकेट निकाले। न्यूजीलैड पे 23.2 ओवर मे चार विकट पर 108 रन बनाए। जडेजा ने5-0-12-1 लैथम (13) जडेजा के दूसरे ओवर की भीतर आती गेंद का खेलने स चूके भारत ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद मिडलस्टंप से जरा उपर थी और वह बच गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 105 रन था। ग्लेन फिलिप्स ने लेग स्पनिर कुलदीप यादव के पांचवें तथा पारी के 27 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 12 ओवर बाद छक्का जड़ा फिर उनके छठे ओवर में चौथी गुगली पर कवर के बीच से चौका जड़ा। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाए।डैरल मिचेल(38 रर) ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के पर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रोहित ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और तब न्यूजीलैंढ का स्कोर चार विकेट पर 151रन था। अगले और पारी के 36 वें ओवर में शुभमन गिल ने जडेजा की गेंद पर फिलिप्स(27) का कैच डीप स्कवॉयर लेग पर कैच छोड़ा औा तबन्यूजीलैंड का स्कार 36 ओवर में चार विकेट पर155 रन था। 35 वें ओचर में मिचेल और 36 वें ओवर में टपकाए कैच से भारत के हाथ न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने का मौका खिसक गया और इन दोनों ने अर्द्धशतकीय भागीदारी कर अपनी टीम को संभाला।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने आठवं और पारी के 38 वे ओवर मे गुगली को ग्लेन फिलिप्स (34 रन, एक छक्का, दो चौके) को कट करने को मजबूर कर बोल्ड कर उनकी और मिचेल की खतरनाक होती दिखती भागीदारी को तोड़ कर न्यूजीलैंड का स्कार पांच विकेट पर 165 कर दिया। मिचेल ने पारी के 42 वे वरुण चक्रवर्ती के नौवें ओवर की पाचवी गेद को ऑफ साइड पर ड्राइव कर 91 गेंद खेल एक चौके की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। मिचेल को मोहम्मद शमी(1/74)ने अपने सातवें व पारी के 46 वें ओवर की चौथी धीमी गेंद को कवर के उपर से उड़ाने को मजबूर किया लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 211 कर दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर(8 रन, 10 गेंद) को पारी के 49 वे ओवर में विराट कोहली ने सीधे थ्रो से रन आउट किया। डैरल मिचल(38) ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के पर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रोहित ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और तब न्यूजीलैंड का स्काोर चार विकेट पर 151रन था। भारत ने चार कैच जरूर टपकाए लेकिन संयोग से उसे ये बहुत महंगे नहीं पड़े। भारतीय स्पिनरों ने 38 फेंके और 140 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए।