
रूट के शतक, पॉप व स्टोक्स के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड को 189 रन की बढ़त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : इंग्लैंड के जो रूट (13409 रन) ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के ट्रेंट ब्रिज, मैनचेस्टर में चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ कर सचिन तेंडुलकर ( 15921 रन ) के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट अक्टूबर में तब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे जब उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा था। अपना 157 वां टेस्ट खेल रहे जो रूट ने शुक्रवार को 11 रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और जब वह जब 30 रन पहुंचे तो उन्होंने तब भारत के राहुल द्रविड़ (13288) और अगली ही गेंद को कवर पर खेल कर एक रन लेकर जैक कालिस (13289) को पीछे छोड़ा। रूट जब अंशुल काम्बोज की गेंद पर एक रन लेकर 120 रन पहुंचे तो वह रिकी पॉन्टिंग ( 13378 रन) को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गए।रूट ने अपना अंशुल काम्बोज की गेंद को फ्लिक कर एक रन लेकर 178 गेंद खेल कर 12 चौकों की अपने टेस्ट करियर का 38 वां शतक पूरा करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने के श्रीलंका के कुमार संगकारा (38 टेस्ट शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जो रूट( 150 रन, 248 गेंद, 14 चौके) के पांचवें बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की पिच होने के बाद तेजी से घूमी गेंद को आगे खेलने की कोशिश में क्रीज से जरा आगे निकलने पर स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल द्वारा स्टंप किए जाने से आउट होने से पहले आली पॉप (71 रन, 171, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट की 144 और कप्तान बेन स्टोक्स (अविजित 77 रन, 144 गेंद, छह चौके) के साथ पांचवें विकेट की 142 रन की भागीदारी की बदौलत भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने शुक्रवार रात तीसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी पहली पारी में 135 ओवर में सात विकेट पर 544 रन बना कर 189 रन की बढ़त ले मैच पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया था। तब स्टोक्स के साथ लियाम डासन 52 गेद खेल कर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैड ने लंच से पहले सुबह पहले सत्र में बिना कोई विकेट खोए 107 और फ़िर लंच के बाद चायकाल तक दो विकेट खोकर 101 रन जोड़े। चायकाल के बाद वाशिंगटन सुंदर ने पोप को केएल राहुल के हाथों स्लिप में और हैरी ब्रुक (3 रन, 12 गेद) को स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों स्टंप कराया। चायकाल के बाद रूट को रवीद्र जडेजा ने पाचवें बल्लेबाज के रूप मे जब आउट किया तो इग्लैंड का स्कोर 499 रन था। इंग्लैंड के स्कोर में 16 रन ही जुड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने जैमी स्मिथ (9 रन, 19 गेंद, एक चौका) को स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया। मोहम्मद सिराज ने क्रिस वॉक्स (4 रन, 17 गंद) को तेज नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 528 रन कर दिया। तीसरे दिन खेल के आखिरी सत्र में कुछ गेंदें जिस तरह नीचे रही यह देखना होगा कि क्या चौथे भी गेद इस तरह नीचे रहेंगी। मौजूदा पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड के पास चौथा टेस्ट भी जीत सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त ले अपने नाम करने का मौका है।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में था। लंच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने पहले तो अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर पॉप और अपने सातवें और पारी के 81 वें ओवर में हैरी ब्रुक आउट कर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 349 कर भारत को कुछ राहत दिलाई। इंग्लैड ने खबर लिखे जाने तक 87 ओवर में चार विकेट पर 360 रन बनाकर भारत के खिलाफ पहली पारी में दो रन की बढ़त ले ली थी। रूट जब 22 रन थे तब वह रनआउट होने से बचे।ऑली पॉप ने सिराज की उछाली लेती गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े ही रूट को भी रन लेने के आवाज लगाई वह अपनी क्रीज से आगे निकल लेकिन बदकिस्मती से पॉइंट से रवींद्र जडेजा का निशाना लक्ष्य चूक गया लेकिन इस पर जडेजा और सिराज बहुत गुस्सा हुए क्योंकि न तो कोई मिडऑफ न ही मिडऑन से गेंद को लेने विकेट पर आया और इस एक रन के साथ ही दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय भागीदारी की। पॉप (48 रन) तब आउट होते होते बचे जब अंशुल काम्बोज की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर उछली लेकिन स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल कैच लपकने से चूक गए। भारतीय गेंदबाजों ने बृहस्पतिवार से शुक्रवार सुबह बेहतर दिशा व नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की लेकिन फिर भी लंच से पहले तीसरे दिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला
सलामी बल्लेबाज जाक क्राली (84, 113, एक छक्का, 13 चौके) और बेन डकेट (94 रन,100 गेंद, 13 चौके) की सलामी जोड़ी की 166 रन की भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के दो विकेट पर 225 रन से आगे शुरू की थी और बिना कोई और विकेट खोए सुबह के सत्र में 107 रन और जोड़े। जाक क्राली बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी के 32 वें ओवर की आखिरी गेंद पिच होने के बाद सीधी रही गेंद को खेलने गए और पहली स्लिप में केएल राहुल को कैच थमा बैठे। बेन डकेट दूसरे दिन का खेल बंद होने से आधा घंटा पहले भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नवोदित तेज गेंद अंशुल काम्बोज की ऑफ स्टंप पर गिर कर बाहर निकलती गेंद को खेलने की कोशिश में स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को कैच थमा छह रन से मौजूदा टेस्ट सीरीज का अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाने से चूक गए।