अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी आरपीआई

RPI will run membership campaign to connect minority community

  • दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में होगा आंदोलन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले ) पूरे देश में सदस्यता अभियान चला कर अल्पसंख्यक समुदायों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है और दिल्ली प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ कमेटी को इसके लिए सक्रिय करेगी ।

इसके अलावा दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए आगामी माह व्यापक रूप से अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा

नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अल्पसंखयक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ने एक राय में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मां.रामदास आठवले जी के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समाज को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी और उनको पार्टी से जोड़ने के लिए जिलावार देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।

आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राजीव मेनन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां. रामदास आठवले जी निरंतर अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और अल्पसंख्यक समाज के जो भी समस्याएं होंगी उसके निकरण के लिए आरपीआई द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

आरपीआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फकरे आलम गुड्डू ने कहा कि दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ सभी वर्गों में सुनियोजित साजिश के तहत असामिजिक तत्वों द्वारा नशे के प्रभाव को दिन प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है जो दिल्ली वासियों के लिए चिंता का विषय है ।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आने वाले दिनों में दिल्ली प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन देखकर नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेगी और इसके साथ हीं युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का प्रयास भी किया जाएगा।

इस अवसर पर दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में आरपीआई संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने के लिए बूथ स्तर पर कमेटी गठित किए जाने की भी रणनीति तैयार की गई ।चिंतन शिविर में वर्किंग प्रेसिडेंट अनिल भाई , अल्पसंख्यक मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आसिफ एजाज,महासचिव खालिद अहमद ,उपाध्यक्ष हामिद खान ,सचिव सरदार बलवंत सिंह,सुनील सत्यार्थी सहित दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।