आरएसएम एकेडमी रामपुर की टीम पहुंची फाइनल में

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत टीएमयू इंटर स्कूल ब्वायज़ वॉलीबाल चैंपियनशिप-2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रासरूट नर्चरिंग प्रोग्राम के तहत टीएमयू इंटर स्कूल ब्वायज़ वॉलीबाल चैंपियनशिप- 2024 के फाइनल में आरएसएम इंटरनेशनल एकेडमी, रामपुर ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ख़बर लिखे जाने तक पायनियर एकेडमी- काशीपुर और ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल- रामनगर के बीच फाइनल के लिए भिंडत जारी रही। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आरएसएम इंटरनेशनल एकेडमी, रामपुर की टीम ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी- मुरादाबाद की टीम को 02-01 से मात दी। मुकाबले के पहले सेट में आरएसएम 25-22, दूसरे सेट में आरएसएम 19-25 और तीसरे सेट में आरएसएम 25-19 से विजेता रहा। इससे पहले हुए प्री क्वार्टर मुकाबले में आरएसएम इंटरनेशनल एकेडमी ने दशमेश पब्लिक स्कूल- बिलासपुर को 02-00, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने यूनिवर्सल एकेडमी- बिजनौर को 02-00, पायनियर एकेडमी- काशीपुर ने जीनियस इंटरनेशनल स्कूल- जयपुर को 02-00 और ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल- रामनगर ने आरएसडी एकेडमी- मुरादाबाद को 02-00 से मात दी। उल्लेखनीय है, वॉलीबाल चैंपियनशिप में मुरादाबाद मंडल के संग-संग उत्तराखंड के 47 स्कूलों की टीमें शिरकत कर रही हैं।