रविवार दिल्ली नेटवर्क
हापुड़ : मेरठ में बसपा के पूर्व सांसद और मेयर शाहिद अखलाक की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्ट्री पर प्रबंधित मांस की शिकायत पर पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। पकड़े गए एक व्यक्ति ने पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री अलसाकिब का नाम लिया है। जिससे प्रतिबंधित मीट सप्लाई होने की बात कही गई है। इसी के चलते आज सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में BSP के पूर्व सांसद और मेयर शाहिद अखलाख की मीट फैक्ट्री में कई घंटे तक छापेमारी चली ।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि अल साकिब स्लेटर हाउस को चेक कराया गया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, सीडीओ और नगर निगम के अधिकारी शामिल थे जिसमें पाया गया कि वहां फैक्ट्री में अभी एक्सपोर्ट के लिए कोई कटान नहीं हो रही है। इस संबंध में सभी वीडियो रिकॉर्डिंग और पेपर का अवलोकन किया जा रहा है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।