रुद्राज के ललित , आकाशदीप व चिरिमाको की कलाकारी का होगा सूरमा के गोलरक्षक वनाश के खिलाफ इम्तिहान

Rudraraj's Lalit, Akashdeep and Chirimako's skills will be tested against Surma's goalkeeper Vanash

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : यूपी रुद्राज के कलाकार ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह,, सुदीप चिरिमाको और गुरजोत सिंह की हॉकी की कलाकारी का दुनिया व सूरमा हॉकी क्लब की मुस्तैदी के सामने बृहस्पतिवार को पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के दूसरे मैच में राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में कड़ा इम्तिहान होगा। हॉकी रुद्राज की खुशकिस्मती है कि उसके पास कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह और चतुर लिंकमैन सिमरजीत सिंह हैं जो कि अपने साथी स्ट्राइकरों के लिए बराबर गेंद बढ़ा उसे गोल करने और पेनल्टी कॉर्नर बनाने में मदद करते हैं। यूपी रुद्राज ने अपने पहले मैच में कलिंगा लांसर्स कउे 3-1 से हरा पूरे अंक पाए थे। वहीं सूरमा हॉकी क्लब ने पिछड़ने के बाद तमिलनाडु ड्रैगंस को एक एक की बराबरी पर मजबूर करने के अपने गोलरक्षक विंसेंट वनाश के शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव से 4-2 से हराया था।

यूपी रुद्राज के खिलाफ मौजूदा संस्करण के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर सूरमा हॉकी क्लब के कोच नीदरलेंड के जेरान बार्ट ने कहा, ‘तमिलनाडु ड्रैगंस के खिलाफ पहले मैच का पहला क्वॉर्टर शतरंज की बिसात का सा रहा जबकि तीसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों पे लय हासिल की और पहले गोल के बाद खेल कुछ खुला और इसके बाद हमने गोल करने के बरबार मौके बनाए। आप इस मैच में गेंद पर कब्जे, प्रतिद्वंद्वी टीम की डी में पहुंच लगाए शॉटों के लिहाज से मैच को आंकेंगे तो हमें मैच निर्धारित समय में जीत पूरे तीन अंक हासिल करने चाहिए लेकिन शूटआउट में जीत से हमने बोनस अंक सहित दो अंक पाए। मौजूदा एचआईएल के शुरू के मैचों पर नजर डाले तो पाएंगे कि तो पाएंगगे की यूपी रुद्राज के खिलाफ भी हमारा बृहस्पतिवार का मैच खासा रोचक रहने वाला है। यूपी रुद्राज के खिलाफ मैच एक रणनीतिक पहेली हल करने का सा रहने की उम्मीद है।‘

सूरमा हॉकी क्लब के बेल्जियम के मिडफील्डर विक्टर वेगनेज ने कहा, ’ यूपी रुद्राज के खिलाफ हमें अपने किले की मजबूत चौकसी करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर उनका पूरा इस्तेमाल कर उन्हें गोल में तब्दील करना होगा। हमारे पर चुस्त रक्षकों के साथ कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जेरमी हेवर्ड के रूप में पेनल्टी कॉर्नरों को गोल में बदलने में माहिर ड्रैग फ्लिकर हैं।‘