सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : घने जंगलों, उंची पहाड़ियों, जल प्रपात और गुफाओं से घिरे माओवादियों और सुरक्षाबालों की झड़पों कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ में चंदू और कार्तिकेय जैसे जुझारू हॉकी उस्तादों द्वारा स्थापित लडकियों और लड़को की बस्तर हॉकी एकेडमियों की ज्यादातर लड़कियों से सज्जित माता रुकमणि गवर्नमेंट स्कूल धीमरपाल(बस्तर) ने परमेश्वरी सोढी की शानदार हैट्रिक की बदौलत चरणजीत राय 30 वें नेहरू बालिका हॉकी टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मैच में क्रीड़ा प्रबोधिनी , पुणे को मंगलवार को 3-0 से हरा कर सुपर लीग में स्थान बना लिया। शिवाजी स्टेडियम में खेले मैच में परमेश्वरी सोढी ने 13 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गेल मे बदल कर माता रुकमणि गवर्नमेंट स्कूल धीमरपाल का खाता खोला और आखिर के तीन मिनट में उन्होंने दो गोल और कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
जीएम पटेल कन्या विद्यालय, जामनगर और वन थाउजेंड लेग्स , दिल्ली की टीमों ने लगातार दूसरी जीत के साथ सुपर लीग में जगह बना ली। परमार पुरी की हैट्रिक और वाला अर्चना के लगातार चार गोल की बदौलत जीएम पटेल कन्या विद्यालय,, जामनगर ने रघुनाथ इंटर कॉलेज , मेरठ को 11-0 से शिकस्त दी। विजेता टीम के लिए नियति परमार और जम्पाडी बेन ने भी गोल दागे।अंजनि के चार तथा प्राची पांडे, मेघा और वनिष्का शर्मा के दो गोल की बदौलत वन थाउजेंड लेग्स , दिल्ली ने असम स्कूल को 10-0 से हराया।
मंगलवार को खेले अंतिम मैच में एच.बिद्यालक्ष्मी देवी की डबल हैट्रिक कीक बदौलत लंगमिडोंग, मणिपुर ने खालसा कॉलेज, अमृतसर पर 10-1 से जीत दर्ज की।