
उपकप्तान सारा बोलीं, निगाह बेशकीमती अंक हासिल करने पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : जर्मनी की महिला टीम भुवनेश्वर में एफआईएच महिल प्रो हॉकी लीग 2024-25 में शिरकत करने के लिए सोमवार को भुवनेश्वर पहुंच गई। जर्मनी की महिला टीम अपने अभियान का आगाज 15 और 16 फरवरी को स्पेन के खिलाफ मैच खेल कर करेगी। सह कप्तान लिनिया वीडमैन और सारा स्ट्रॉस की अगुआई वाली जर्मनी की टीम मेजबान भारत के खिलाफ 21 और 22 फरवरी को खेलेगी। पिछले प्रो एफआईएच लीग सीजन में नीदरलैंड से हार कर उपविजेता रही जर्मनी की टीम का 2024-25 के सीजन में प्रदर्शन ढीला रहा और चार मैचों में दो ड्रॉ के साथ तीन अंकों के साथ जर्मनी की महिला टीम फिलहाल सातवें स्थान पर है। जर्मनी ने फिलहाल अब तक इस सीजन में 13 गोल खाए है और अब भुवनेश्वर में उसका ध्यान आगामी मैचों में अपने किले को मजबूत करने पर रहेगा।
पिछली उपविजेता जर्मनी की सह कप्तान लिनिया वीडमैन ने भुवनेश्वर पहुंचने पर कहा, ‘ कलिंगा स्टेडियम में हॉकी के लिए माहौल हमेशा शानदार रहता है। हम कलिंगा स्टेडियम में खेलने को बेताब है।‘
वीडमैन की राय से इत्तफाक जताते जर्मनी की सह कप्तान सारा स्ट्रॉस ने कहा, ’मैं भुवनेश्वर में खेलने के लिए लौट कर बहुत बढ़िया महसूस कर रहीं हूं। हम तीन बरस पहले भुवनेश्वर में खेली थीं और इस स्टेडियम में खेलने का अनुभव शानदार रहा। पेरिस ओलंपिक के बाद आराम करने के बाद कई हमारी जर्मन टीम में वापस लौटी हैं और हमारी टीम तरोताजा नजर आ रही है। हमारी निगाह जर्मनी टीम के एके और बेशकीमती अंक हासिल करने पर लगा रही हैं।‘