
दीपक कुमार त्यागी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों से देश व दुनिया के निवेशक आकर्षित होकर के निरंतर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। उसी कड़ी में “मेडिकल विजुअल सिस्टम्स (MVS) ग्रुप”, सेंट पीटर्सबर्ग, रूसी संघ से आये एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से भेंट की और राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
इस प्रतिनिधिमंडल में व्लादिमीर स्मिरोव, प्रमुख – अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाएं, अमर दीप सिंह, सीईओ – इंडिया, अभिषेक गर्ग, उपाध्यक्ष, अधिराज सिंह, निदेशक – विपणन, यज्ञदत्त त्यागी, निदेशक – कॉर्पोरेट अफेयर्स शामिल रहे।
बैठक के दौरान “मेडिकल विजुअल सिस्टम्स (MVS) ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क में ₹500 करोड़ के निवेश से एक अत्याधुनिक निर्माण इकाई स्थापित करने में अपनी रुचि जताई।
इस संदर्भ में “मेडिकल विजुअल सिस्टम्स (MVS) ग्रुप के इंडिया के सीईओ अमर दीप सिंह ने बताया कि यह निर्माण इकाई उन्नत चिकित्सा अवसंरचना जैसे स्मार्ट ऑपरेशन थिएटर और डिजिटल आईसीयू के उत्पादन पर केंद्रित होगी और इसके माध्यम से क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
वहीं यज्ञदत्त त्यागी, निदेशक – कॉर्पोरेट अफेयर्स ने बताया कि “मेडिकल विजुअल सिस्टम्स (MVS) ग्रुप चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक वैश्विक अग्रणी निर्माता और नवप्रवर्तनकर्ता के रूप में जाना जाता है। इसके सहयोगी समूहों में शामिल हैं:
• TMG – एंडोस्कोपिक समाधानों का अग्रणी डेवलपर
• Hospital Technik – क्लीनरूम अवसंरचना में विशेषज्ञ
• MC Systems – क्लाउड आधारित चिकित्सा प्रणाली का नवप्रवर्तनकर्ता
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश सरकार की उद्योग अनुकूल और प्रगतिशील नीतियों की जानकारी दी, जो चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देती हैं, और सरकार की पूर्ण सहायता और सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक का समापन आभार प्रदर्शन और राज्य सरकार तथा “मेडिकल विजुअल सिस्टम्स (MVS) ग्रुप के बीच दीर्घकालिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।