रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंबा : चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर सीजन की पहली बर्फबारी से पहाड़ बर्फ की चादर से सफेद हो गए है यहां करीब एक फिट तक ताजा हिमपात होने से अब पांगी घाटी को जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है ,और इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है और चुराह उप मंडल प्रशासन ने भी लोगों ओर पर्यटकों से अपील करी है की वो इस तरफ ना जाएं क्योंकि मार्ग बंद होने से वहां आवाजाही पर रोक है हालांकि इसके बारे में बॉर्डर पुलिस को भी सख्त निर्देश दिए गए है की किसी भी पर्यटक और आम आदमी को आगे जाने ना दें क्योंकि आगे रास्ता बंद है और बिना वजह मुसीबत मोल ना ले एसडीएम अंकुर ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा की लोग एहतियात् बरते और साच पास की तरफ जाने की जहमत ना उठाए ।
वहीं दूसरी और एसडीएम अंकुर ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साच पास मार्ग बर्फबारी के बाद बंद हो गया है ऐसे में लोग एहतियात बरते इस तरफ जाने की जहमत ना उठाए बॉर्डर पुलिस को भी निर्देश दिए गए है ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना पैदा हो सके ।