
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 21 मार्च 2025 को हुए चुनावों में वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन पुरी ने उपाध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वे बार एसोसिएशन के किसी भी चुनाव में 4500 से अधिक वोट हासिल करने वाले पहले उम्मीदवार बने। सचिन पुरी ने कुल 4515 वोट प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2620 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से राजनीति शास्त्र में और फैकल्टी ऑफ लॉ से विधि में पूरी की। 2016 में उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया, और वे उस समय दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के वकीलों में से एक थे।