राहुल गांधी के हिंदु विरोधी बयान पर अयोध्या के साधु-संतों ने जताई नाराजगी

Sadhus and saints of Ayodhya expressed displeasure over Rahul Gandhi's anti-Hindu statement

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अयोध्या : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से हिंदु समाज को लेकर दिए बयान पर अयोध्या के साधु – संतों ने नाराजगी जताई है। इसी को लेकर प्रमुख मंदिरों के साधु – संतों ने बड़ा भक्तमाल मंदिर में बैठक की, बैठक में बयान को अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य बताया है।

साधु संतो ने कहा कि राहुल गांधी संसद में माफी मांगे नहीं तो यह मुद्दा आगामी कुंभ में विकराल रूप धारण करेगा। उन्होंने कहा कि साधु-संत पूरे देश में कांग्रेस के विरुद्ध अभियान चलाएंगे। महंत शशिकांत दास ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिना की भावना रखने वाले हिन्दू समाज को राहुल गांधी की ओर से हिंसक बताना अत्यन्त निंदनीय है। महंत अवधेश दास ने कहा कि संसद हमारे देश का गौरव है। ऐसी जगह बैठकर राहुल गांधी ने हिन्दू समाज के लिए जो कहा है, वह किसी भी प्रकार से सही नहीं है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।