सहरसा- त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम, अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे

Saharsa- Special arrangements at the railway station for the festival, officials arrived to inspect

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सहरसा : समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा स्पेशल ट्रेन से सहरसा स्टेशन पहुंचे। जहाँ उन्होंने छठ पर्व पर स्टेशन पर होने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम का जायजा लिया। वही कई आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा समस्तीपुर मंडल से 75 जोड़ी ट्रेन स्पेशल फेस्टिवल को लेकर चलाया जा रहा है। साथ ही चिन्हित स्टेशन जहाँ छठ पर्व मे यात्रियों के भीड़ ज्यादा होने की संभावना रहती है। ऐसे स्टेशन पर यात्रियों के ठहराव व बैठने के साथ शुद्ध पेयजल और मेडिकल का व्यवस्था किया गया है। जिस स्टेशन मे सहरसा जंक्शन का भी नाम है। ऐसे मे इस स्टेशन पर 6 टिकट काउंटर का इंतजाम किये गए है और भीड़ को नियंत्रण रखने के लिए रेलवे ने पुलिस वालों की भी तैनाती की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आम यात्रियों को भगदड़ और अफवाह पर ध्यान देने से बचना पड़ेगा। साथ ही यात्री सुगम तरीके से यात्रा करने की अपील किया।उन्होंने बताया समस्तीपुर रेल मंडल में 12 स्टेशनों को पर्व को लेकर संवेदनशील घोषित किया है उसमें सहरसा में है।