रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली/कोलकाता : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 4 से 10 जुलाई, 2022 के बीच इस्पात मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ आइकोनिक वीक सेलिब्रेशन के तहत विभिन्न उत्सवों की शुरुआत करते हुए, 4 जुलाई 2022 को कोलकाता में एक झांकी लांच किया। इस झांकी का उदघाटन सेल अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक) और के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। सेल के अन्य संयंत्रों में भी इसी तरह की झांकियों को झंडी दिखाकर की रवाना किया गया। कंपनी ने अपने सभी इकाइयों और संयत्रों में व्यापक जन-भागीदारी के साथ इस वीक को सेलिब्रेट करने के लिए दूसरे कई थिमैटिक इवेंट की भी योजना बनाई है। इस्पात मंत्रालय इस सप्ताह को जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में मना रहा है।
झांकी की डिजिटल स्क्रीन, स्टील के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और सेल के विभिन्न स्टील उत्पादों और उनके उपयोगों को प्रदर्शित करती है। यह झांकी ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ और स्टील के उपयोग के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे शहर में भ्रमण करेगी।