सलूम्बर : डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया रोड शो

Salumber: Deputy CM Diya Kumari did a road show

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सलूम्बर : उप चुनाव को लेकर सलूंबर में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का शनिवार दोपहर रोड शो हुआ। दीया कुमारी का रोड शो दोपहर 2 बजे सलूंबर के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास से रवाना हुआ। जो लगभग 1 घंटे चला। रोड शो में दीया कुमारी एक गाड़ी में सवार हुई और सलूंबर की जनता और कार्यकर्ताओं से अभिवादन करते हुए आगे बढ़ी। उनके साथ गाड़ी में भाजपा उदयपुर देहात के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा नेता नरेंद्र मीणा भी साथ चले।

रोड शो का रूट बस स्टैंड, गांधी चौक, खटीकवाड़ा, पुरानी पुलिस चौकी, होली चौक, आजाद मोहल्ला और रावली पोल तक 1 घंटे तक चला। इससे पहले उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। दीया कुमारी जावद गांव के कल्लाजी धाम पर भी पहुंची। उन्होंने कल्लाजी धाम पर दर्शन किए। जावद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- दिवंगत विधायक अमृतलाल के हर सपने को सरकार पूरा करेगी और हम बजट में जो घोषणा की है वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि मेवल क्षेत्र व जयसमंद क्षेत्र को विकास से जोड़ा जाएगा और यहां विकास की गंगा बहेगी। इससे पूर्व रास्ते में जगत अंबिका माताजी के मंदिर में भी अंबिका माताजी के दर्शन किए। वहां उन्होंने माताजी के समक्ष प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। सलूंबर पहुंचने से पहले रास्ते में दीया कुमारी का कुराबड़, जगत, अदवास, जावद सभी जगह स्वागत किया गया।