समर्थ सिंह की दमदार पारी, अर्जुन यादव की मैच-विनिंग गेंदबाज़ी से दिल्ली कोल्ट्स की 5 रन से जीत

Samarth Singh's powerful knock and Arjun Yadav's match-winning bowling helped Delhi Colts win by 5 runs

शशांक त्यागी

नई दिल्ली : दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) लीग 2025–26 सत्र के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कोल्ट्स (Delhi Colts) ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए रजनीगंधा क्लब (Rajnigandha Club) को कड़े संघर्ष के बाद 5 रन से पराजित किया। मैच का नतीजा आख़िरी ओवर में जाकर तय हुआ।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कोल्ट्स ने 247 रन बनाए। पारी के मुख्य आकर्षण रहे समर्थ सिंह, जिन्होंने आक्रामक लेकिन नियंत्रित बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में 80 रन बनाए। उनकी पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे, जिससे टीम को तेज़ गति मिली। दूसरे छोर से जसाकरण ने ज़िम्मेदारी निभाते हुए 77 रन जोड़कर स्कोर को मज़बूत आधार प्रदान किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजनीगंधा क्लब की टीम ने अंत तक संघर्ष किया और मुकाबले को पूरी तरह रोमांचक बनाए रखा। रन गति बनी रही और मैच किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन निर्णायक क्षणों में दिल्ली कोल्ट्स के गेंदबाज़ों ने धैर्य और अनुशासन दिखाया।

स्कोरकार्ड: दिल्ली कोल्ट्स 247 ऑलआउट; रजनीगंधा क्लब 242 ऑलआउट।
गेंदबाज़ी में अर्जुन यादव ने असली मैच-विनर की भूमिका निभाई। दबाव के पलों में गेंद हाथ में लेते हुए उन्होंने 50 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। शीर्ष बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर अर्जुन यादव ने रजनीगंधा की रनचेज़ की लय तोड़ी और दिल्ली कोल्ट्स की इस रोमांचक जीत की नींव रखी।

यह मुकाबला DDCA लीग 2025–26 सत्र के सबसे करीबी और उच्चस्तरीय मुकाबलों में शामिल किया जाएगा, जिसमें बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी—दोनों विभागों में बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला। टीम के शानदार प्रदर्शन पर दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब (पंजीकृत) के चेयरमैन अनिरुद्ध त्रिपाठी ने सभी सदस्यों को बधाई दी।