महराजगंज में बॉर्डर पर चंदन की लकड़ी बरामद की गई

Sandalwood was recovered on the border in Maharajganj

रविवार दिल्ली नेटवर्क

महराजगंज : महराजगंज जनपद की सोनौली सीमा पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए नेपाल भेजी जा रही है 2.5 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। नेपाली नंबर के बंद ट्रक से यह लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। चंदन की लकड़ी ट्रक की छत के दो लेयर के बीच छिपाकर रखी गई थी। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह ने बताया कि कस्टम विभाग की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे रैकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक लाल चंदन की लकड़ी नेपाल के रास्ते चीन भेजी जाती है जहां पर इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है।