संजू का लगातार चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में नाकाम होना भारत की बड़ी चिंता

Sanju's failure in his fourth consecutive T20 International is a major concern for India

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू के तीनों मैच जीत पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-0 की बढ़त के साथ अपने नाम करने के बाद विशाखापट्टनम में चौथा मैच बुधवार को आईसीसी टी 20 विश्व कप से शुरू होने से करीब दस दिन पहले जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने के चलते 50 रन से हार गया। भारत की इस हार में सबसे बड़ी चिंता उसके असमंजस में दिख रहे विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का मौजूदा पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के तीन मैचों में 10, 6 व 0 पर आउट होने के बाद बुधवार को चौथे में 24 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना फिर सस्ते में आउट होना रहा। असमंजस में नजर आ रहे संजू सैमसन का लगातार चौथे मैच में नाकाम से उनके अपने घर तिरुवनंतपुरम में सीारीज के पांचवें व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ सात फरवरी को आईसीसी टी 20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ भारत की एकादश में जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं।

टिम सिरफिट (62) व डेवॉन कॉनवे (44) की सलामी जोड़ी की शतकीय भागीदारी और डैरल मिचेल के निचले क्रम में 18 गेंदों में 39 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बुधवार रात निर्धारित 20ओवर में सात विकेट पर 215 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (2/33) और लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/36) ने दो दो विकेट चटकाए। जवाब में कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर(3/26) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत विस्फोटक अभिषेक शर्मा (0) के पहली ही गेंद और उनके सलामी जोड़ीदार संजू सैमसन(24 रन), कप्तान सूर्य कुमार यादव(8) , रिंकू सिंह (39) के साथ शिवम दुबे की मात्र 23 गेंदों में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 62 रन की तूफानी पारी के बावजूद भारत को 8.4 ओवर में 165 रन पर समेट न्यूजीलैंड ने सीरीज में अपनी पहली जीत की। भारत ने अपने पांच गेंदों से ही गेंदबाजी कराई और हार्दिक पांडया और शिवम दुबे से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया। मामूली चोट से बाहर रहे इशान किशन की जगह श्रेयस अय्यर को मौका न देकर पांचवें खालिस गेंदबाज के रूप में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उतारा और न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20ओवरों में सात विकेट पर 215 रन बनाए। भारत को अर्शदीप सिंह को एकादश में शामिल ही करना था तो वह सबसे महंगे साबित हुए हर्षित राणा को और इशान किशन की जगह श्रेयस को बतौर बल्लेबाज उतार सकता था क्योंकि मात्र छह बल्लेबाजों के बूते जीत के लिए 216 रन बनाने के बड़े लक्ष्य को पाना आसान नहीं था

चौथे टी 20 मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार से ज्यादा चर्चा अगले महीने शुरू होने से पहले नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ढीली फॉर्म की की जाएगी। संजू सैमसन ने बेहद असमंजस में नजर आए। संजू शुरू के चार मैचों में अब तक अर्द्धशतक जड़ने तक को तरस ही ही गए टीम में नंबर दो विकेटकीपर के रूप में इशान किशन ने दूसरे टी 20 में तूफानी अर्द्धशतक जड़ कर फिलहाल टी 20 विश्व कप में भारत की एकादश में जगह पाने की होड़ में बेशक पीछे धकेल दिया। भारत को अब अपना पांचवां व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शनिवार को संजू के गृह नगर तिरुवनंतपुरम में खेलना है।बहुत मुमकिन है कि भारत संजू सैमसनकी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को उतारे क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज अपने नाम करने के बावजूद उससे इसमें जीत के साथ ही टी 20 विश्व कप में उतरना चाहेगा। संजू सैमसन चाहे स्पिनर हो या फिर तेज गेंदबाज पिछले दो टी 20 मैचों में लगभग एक ही अंदाज में बोल्ड हुए हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में संजू सैमसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद को बैकफुट पर कट करने की कोशिश में और चौथे मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर की ऑफ स्टंप पर मिडलस्टंप पर भीतर आती गेंद को कट काने की कोशिश में आउट हुए। संजू सैमसन मौजूदा टी 20 सीरीज के नागपुर में पहले मैच में भी किसी बहुज अलग तरीके से नहीं बल्कि कुछ इसी अंदाज में आउट हुए और काइल जेमिसन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में शार्ट मिडविकेट पर रचिन रवींद्र को कैच थमा कर आउट हुए थे। संजू रायपुर में सीरीज के दूसरे मैच में मैट हेनरी की गेंद पर मिडऑन पर रचिन रवींद्र को कैच थमाकर उट हो पैवेलियन लौटे थे। गुवाहाटी में संजू (0) ने मैट हेनरी की तेजी से भीतर आती गेंद को खेल चूक कर बोल्ड हो गए थे।