सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है संस्कार चैनल….

अतुल दयाल

दुनिया आज आधुनिकता की दौर में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। देश-दुनिया की सभी खबरें कहीं से भी और कहीं भी मोबाइल फोन और टीवी के माध्यम से हम तक पहुंच रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हमारे घर का लिविंग रुम सिनेमा हॉल में तब्दील हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर संतों और महापुरुषों की दिव्य वाणी का आनंद अब लोग घर बैठे भी ले रहे हैं और इस क्षेत्र में पिछले 23 साल से संस्कार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। देश-दुनिया में संस्कार का बोलबाला ऐसा है कि ये कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि पूरी दुनिया में सनातन का झंडा बुलंद करने का बेड़ा संस्कार ने उठा लिया है और चैनल की इस मुहिम में पूरे देश के संतों का आशीर्वाद और उनका सान्निध्य लगातार मिल रहा है।

संस्कार के बारे में बात करते हुए संस्थान के सीईओ मनोज त्यागी का कहना है, ” हम पिछले 23 सालों से लगातार देश की सेवा कर रहे हैं, सनातन की सेवा कर रहे हैं। हम हिन्दूत्व के महत्वपूर्ण गुणों के साथ भारतीय सभ्यता संस्कृति और दर्शन की पहचान दुनिया को करवा रहे हैं। क्योंकि आज हम करीब करीब 132 देशों में देखे जा रहे हैं।“

संस्कार के सीईओ श्री मनोज त्यागी को 30 साल से ज्यादा का मीडिया का अनुभव है और उनके इसी अनुभव और सफल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि संस्कार निरंतर सनातन का झंडा बुलंद करता हुआ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। एक खास बात और है कि समय के साथ संस्कार ने अपने आप को लगातार अपग्रेड भीकिया है, जिससे दर्शकों को कार्यक्रमों और कथाओं का एक अच्छा अनुभव को मिल रहा है। संस्कार चैनल को दर्शक जितना टीवी पर पसंद करते हैं, उतना ही लोग सोशल मीडिया और मोबाइल एप पर भी पसंद कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण ही कि बात अगर संस्कार के यूट्यूब चैनल की करें तो करीब 70 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ संस्कार देश-दुनिया के लीडिग चैनल की श्रेणी में अपनी पहचान बना चुका है। बात करें संस्कार की लोकप्रियता की तो संस्कार ग्रुप के सभी चैनलों कोयूट्यूब पर करीब 200 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

गौरतलब है कि संस्कार लगातार समय के साथ अपने आप को अपग्रेड करता आया है। अब इसी क्रम में संस्कार ने अपना मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल एप के माध्यम से अब दर्शक कहीं भी और कभी भी संस्कार के कार्यक्रमों, संतों की दिव्यवाणी और प्रवचनों का आनंद ले सकते हैं। इसके बारे में बात करते हुए सीईओ मनोज त्यागी ने कहा, ” आज तकनीक एडवांस होती जा रही है और इसके साथ साथ दर्शक भी अपने आप को अपग्रेड कर रहे हैं। जमाना प्रतिस्पर्धा का है और दर्शक ही हमारे जज हैं और दर्शकों के करीब रहना है, उनकी पसंद बनना है तो हमें भी खुद को अपग्रेड रखना होगा और इसके लिए हमने मोबाइल एप लॉन्च किया है और हमने इसमें कुछ प्रिमियम कंटेंट भी दर्शकों की पसंद को देखते हुए डाल रहे हैं। दर्शक हमारे इस एप को प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।”

नोएडा की फिल्म सिटी में स्थित आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाई क्लास दफ्तर, नई तकनीक और अनुभवी टीम के साथ संस्कार लगातार आगे बढ़ रहा है और अपने टीवी चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से देश-दुनिया में सनातान का परचम लहरा रहा है और अपनी टैग लाइन हमारी संस्कृति..हमारी विरासत को जीवंत कर रहा है।