भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का हुआ विमोचन

Sanskriti Bodhmala books were released in Rabindra Bhawan Auditorium, Bhopal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम हुआ। विद्या भारती की संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत प्रति वर्ष संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विद्या भारती द्वारा किया जाता है। इन परीक्षाओं का आधार संस्कृति बोधमाला पुस्तकों के द्वारा होता है।

विमोचन कार्यक्रम में कक्षा तीन से लेकर कक्षा 12वीं तक की 10 पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें कक्षा और विद्यार्थी के अनुसार संस्कृति, इतिहास, भारतीय ज्ञान परंपरा, महापुरुषों, धर्म अध्यात्म आज आदि का वर्णन रहता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी उपस्थित रहे।