जरूरतमंदों और मरीजों के बीच संतदेव चौहान ने मनाया जन्मदिन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले, मरीजों के साथ हर वक्त मौजूद रहने वाले और हर जरूरतमंदरों की मदद करने वाले. दिल्ली, एम्स के कर्मचारी और D.S. के प्रमुख संत देव चौहान ने एक बार फिर अपना जन्मदिन गरीबों, मरीजों और जरूरतमंदों के बीच मनाया. शनिवार को दिल्ली के एम्स में वो सुबह ही पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने लोगों को खाद्य सामग्रियां और जूस बांटा, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एम्स दिल्ली के बाहर कतार में खड़े होकर लाभान्वित होते नजर आए. करीब सैकड़ों जरूरतमंदों को संत देव चौहान और उनकी टीम ने फूड पैकेट बांटा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने संत देव के इस पहल की जमकर सराहना की इतना ही नहीं बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और संत देव के लिए लम्बी उम्री की कामना की तो वहीं युवाओं ने उनका हौसला बढ़ाया तो बच्चों से उन्हें ढेर सारा प्यार मिला.

संतदेव लोगों के इस प्यार को पाकर बेहद भावुक हो गएं. इसके साथ उन्होंने ये प्रण भी लिया कि चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो वो हर साल अपना जन्मदिन गरीबों, जरूरतमंदों और मरीजों के साथ ही मनाएंगे.

एम्स के बाहर काफी देर तक वो लोगों के बीच मौजूद रहें. और मरीजों से इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा भी की.
ऐसा पहली बार नहीं है. जब संत देव उन लोगों के बीच अपनी खुशियां बांटते नजर आए हैं जो कमजोर और गरीब तबके से हैं. हर साल वो अपना जन्मदिन ऐसे ही मनाते हैं. और लोगों की मदद करते हैं.

देश के कोने से कोने से आए हुए मरीजों की मदद के लिए संत देव चौहान के दरवाजे हमेशा खुले हैं. और हर जरूरतमंद मरीज की मदद करते हैं और इलाज से जुड़ी हर जानकारियां भी मुहैया कराते हैं.

हर जरूरतमंद की करते हैं मदद
साल 2021 में उन्होंने मऊ जनपद के थाना घोसी के रामसूरत चौहान की मदद की थी. जब उनके मजदूर पुत्र का दिल्ली में एक भवन से गिरकर मौत हो गई थी. तब संत देव चौहान ने ही उसका शव अपने खर्चे से उसके गांव भिजवाया था. ऐसे कई उदाहरण हैं जो संत देव की शख्सियत को बेहद खास बनाता है.

हर कोई हो जाता है संत देव का मुरीद
यही वजह है कि संत देव चौहान से एक बार मिलने वाला कोई भी शख्स उनका मुरीद हो जाता है और हो भी क्यों ना इस भागते दौड़ते समय में वो हर दम जरूरतमंदों के साथ खड़े होते हैं. और बढ़-चढ़ कर उनका सहयोग करते हैं.