- भारत 2012 के बाद पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हारा
- न्यूजीलैंड ने भारत से दूसरा टेस्ट 113 रन से जीत सीरीज में 2-0 की विजयदाई बढ़त ली
- यशस्वी की 77 रन की तूफानी पारी व जडेजा की 42 रन की पारी भारत के काम न आई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की दूसरी पारी में पलटवार कर 65 गेंदों पर तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 77 रन की तूफानी और रवींद्र जडेजा की बाएं हाथ के गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद पर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 84 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 42 रन की पारी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत के काम नहीं आई। मैन ऑफ द‘ मैच बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर के स्पिन का जाल बुन 157 रन देकर चटकाए कुल 13 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को पुणे में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 113 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ तीन टेस्ट की सीरीज 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ जीत ली। यह किसी भी विदेशी गेंदबाज का भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। भारत ने अपने स्पिनरों की मुफीद पिच बुनाई लेकिन अपने ही बुने स्पिन के जाल में फंस कर पुणे में सीरीज का दूसरा टेस्ट हार सीरीज भी हार गया। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत से उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती। वहीं भारत 2012 के बाद यानी 12 बरस पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हारा। न्यूजीलैंड ने भारत से बेंगलुरू का पहला टेस्ट आठ विकेट से हारा था। भारत को शुरू के दोनों टेस्ट मैच में पहली पारी की निराशाजनक बल्लेबाजी भारी पड़ी। भारत की इस हार से उसके रोहित शर्मा, विराट कोहली , शुभमन गिल और सरफराज खान की स्पिन को खेलने की क्षमता पर सवाल खड़े हुए।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी सुबह पांच विकेट पर 198 रन से आगे शुरू कर और बाकी के पांच विकेट 57 रन जोड़ कर गंवा 255 रन बनाए। तीसरे दिन सुबह भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/72) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/78) ने टिम साउदी का विकेट चटकाने के साथ न्यूजीलैंड की दूसरी पारी सस्ते में समेटने में अहम रोल अदा हालांकि पहली पारी में सात विकेट चटकाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में भी चार विकेट चटका सहित दूसरे टेस्ट में कुल 115 रन देकर 11 विकेट चटकाए। जडेजा ने न्यूजीलैंड के टिम ब्लूंडल (41 रन, 83 गेंद, तीन चौके), मिचेल सेंटनर ( 4 रन, 16 गेंद) और एजाज पटेल (1 रन, 12 गेंद) को आउट किया जबकि ग्लेन फिलिप्स 82 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 48 रन बनाकर अविजित रहे।
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 359 रन का लक्ष्य रहा। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 77 रन की तेज पारी और शुभमन गिल ((23 रन, 31 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट की 62 रन की भागीदारी के बावजूद 104 रन देकर छह विकेट चटका भारत की दूसरी परी 245 पर समेट कर न्यूजीलैंड को टेस्ट जिताने के साथ ऐतिहासिक जीत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (2/43) ने रवींद्र जडेजा को फ्लाइट गेंद को उड़ाने की दावत देकर उन्हें टिम साउदी के हाथों कैच भारत की दूसरी पारी 60.2 ओवर में समेट उसे दूसरा टेस्ट जिता दिया। कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( 8 रन, 16 गेंद, एक चौका) के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट छठे ओवर में 34 रन पर खो दिया। रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गिरने के बाद तेजी से स्पिन हो उछली गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के प्रयास में शॉर्ट लेग पर विल यंग को कैच थमा बैठे। कप्तान रोहित का विकेट सस्ते में गिरने के बावजूद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने आतिश अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 15.3ओवर में 96 रन पर पहुंच उसकी जीत की उम्मीद जगाई । तभी शुभमन (23 रन, 31 गेंद, चार चौके) ने तेजी से स्पिन हो अंदर आती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में डैरल मिचेल को कैच थमा और भारत ने अपना दूसरा विकेट 96 रन पर खो दिया। शुभमन ने आउट होने से पहले 22 वें तूफानी अंदाज में खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सेंटनर की गेंद को स्पिन के लिए खेला लेकिन गेंद रही और मिचेल ने कैच लपक लिया और भारत ने तीसरा विकेट 127 रन पर खो दिया और अगले ओवर में इसी स्कोर पर ऋषभ पंत (0) के रनआउट होने से मेजबान टीम बुरी तरह बौखला गई। यशस्वी दूसरे टेस्ट में सेंटनर का दसवा शिकार बनृ। सेंटनर ने विराट कोहली (17 रन, 40 गेंद,2 चौके) को तेजी से स्पिन लेती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना पारी का लगातार चौथा विकेट चटका भारत का स्कोर पांच विकेट पर 147 कर दिया और सरफराज (9 रन, 15 गेंद, एक चौका) को एक धीमी नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर भारत का स्कोर छह विकेट पर 165 कर उसे हार की ओर धकेल दिया। भारत के स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि वाशिंगटन सुंदर (21रन, 47 गेंद, 2 चौके) ने ग्लेन फिलिप्स की तेजी से लेग स्टंप की ओर घूमी और उनके बल्ले का हल्का किनारा ले उछली और यंग ने गेंद को लपक लिया। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (18 रन , 34 गेंद, 2 चौके) ने आठवें विकेट के 39 रन जोड़ भारत के स्कोर को 206 पर पहुंचा था कि तभी अश्विन ने सेंटनर की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप मे मिचेल के हाथों में चली गई औ भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया। आकाशदीप (1) ने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की जरा सी स्पिन होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन रचिन रवींद्र को कैच थमा दिया और भारत ने नौवां विकेट 229 पर गंवाया। एजाज पटेल ने रवींद्र जडेजा (42 रन, 84 गेंद, 2 चौके) को टिम साउदी के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच करा भारत की दूसरी पारी समेट कर न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिता दिया।