रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को वृन्दावन योजना स्थित एडब्लूएचओ दलजीत विहार आरडब्लूए को लाइब्रेरी प्रदान की। लाइब्रेरी में ज्ञान, विज्ञान, आध्यात्म, महापुरुषों की जीवनी, और साहित्यियिक पुस्तकों का विस्तृत संकलन है। इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सेना के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, एडब्लूएचओ में लाइब्रेरी स्थापित कराने का सौभाग्य मेरे लिए गौरवपूर्ण है।
सरोजनीनगर विधायक ने आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित कराने के अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि आरडब्लूए में लाइब्रेरी की स्थापना से कम्युनिटी फीलिंग बढती है, विधायक ने बताया सीएसआर फंड के माध्यम से सरोजनीनगर में अब तक 17 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी हैं और सभी 104 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। इस दौरान अध्यक्ष दलजीत विहार कॉलोनी, कर्नल (रिटायर्ड) दुष्यंत सिंह, कर्नल (रिटायर्ड) दया शंकर दुबे, मेजर जनरल (रिटायर्ड) पृथ्वी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या, रिंकु दुबे, शैलेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
संगठन पर्व मंडल कार्यशालों को किया संबोधित –
सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को सरोजनी नगर दक्षिण प्रथम और द्वितीय मंडल की संगठन पर्व कार्यशालाओं में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि सरोजनी नगर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से सरोजनी नगर में 1 लाख से अधिक भाजपा सदस्य बनाने का कीर्तिमान स्थापित हुआ है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। संगठन चुनावों पर बोलते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव कोई प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि, क्षमता के अनुरूप कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान करने का अवसर है। विधायक ने बताया कि संगठन चुनाव आंतरिक लोकतंत्र को सुदृढ़ करते हैं, जड़ता को समाप्त करते हैं, नए विचारों और नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
डॉ. सिंह ने भाजपा की राष्ट्र प्रथम विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नीतियों स्पष्ट हैं इसलिए जनता लगातार भाजपा पर विश्वास कर रही है। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए डॉ. सिंह ने कहा देश को सशक्त बनाने तथा भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए, भाजपा संगठन को अजेय बनाना हमारा प्राथमिक दायित्व है, संगठन को सर्वाधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा, उत्साह के साथ काम करना है।
कार्यशाला में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, मंडल चुनाव अधिकारी हरसरन लाल गुप्ता, सदस्यता प्रमुख उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव, आर.पी. भारद्वाज, अनूप मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, लवकुश रावत, कौशलेन्द्र द्विवेदी, विमल तिवारी, कमलेश सिंह, हिमांशु पाण्डेय, नीरज शर्मा, साधना गुप्ता, राजन गुप्ता, शिव नारायण वर्मा, मनु श्रीवास्तव, सरबजीत सिंह, सत्यम शुक्ला, अमित पांडेय, श्याम मोहन गुप्ता, राज कपूर वर्मा, रक्षा राम वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
उदा देवी पासी जी बलिदान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह –
उदा देवी पासी शहीद दिवस के अवसर पर सिकंदरबाग चौराहा स्थित पुरातत्व परिसर में वीरांगना उदा देवी स्मारक संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता की। उदा देवी के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा उदा देवी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लखनऊ के सिकंदरबाग में अकेले ही 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी, भारतीयों में परतंत्रता से मुक्ति का विश्वास जगाया मातृशक्ति और दलित प्रेरणा की प्रतिमान बनीं।
विधायक ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, उदा देवी पासी के साहस से भावी पीढ़ी प्रेरणा ले सके, उनके शौर्य का अनुसरण कर सके, इसके लिए कल्ली पूरब में भव्य द्वार का निर्माण कराया जाएगा। पासी समाज के गौरव का बखान करते हुए डॉ. सिंह ने आगे जोड़ाआशियाना स्थित बिजली पासी किले में विधायक निधि के 10 लाख से महाराजा बिजली पासी की स्मृतियों को संजोये एक कक्ष और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है।
कार्यक्रम में महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता रामेश चौहान, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत, भवन नाथ पासवान, प्रो. भगवानदीन पासी, बंथरा चेयरमैन प्रतिनिधि रणजीत रावत एवं ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील रावत, सुरेश कुमार रावत, राम सिंह, डॉ. यदुनाथ सुमन, राम मिलन, डॉ. अलका सिंह, जितेंद्र कुमार जीतू, वीरेंद्र कुमार रावत, पार्षद लवकुश रावत व अन्य मौजूद रहे।
इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित –
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को एकता नगर रायबरेली रोड स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अंडर -14 बॉयज और अंडर -14 गर्ल्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले एपीएस अकैडमी और रेडियंट पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं के बीच खेले गए। अंडर -14 गर्ल्स टूर्नामेंट में एपीएस अकैडमी तथा अंडर -14 बॉयज टूर्नामेंट में रेडियंट पब्लिक स्कूल की टीम विजेता घोषित हुई।
इस अवसर पर छात्र – छात्रोँ का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ सिंह ने कहा युवाओं के लिए आने वाले समय में कम्पटीशन बहुत ही टफ है इस लिए उन्हें फिजिकली फिट, मेंटली अलर्ट और डिजिटली एक्सीलेंट होने की आवश्यकता है। जीवन में खेलों के महत्व को रेख्नाकित करते हुए डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा खेलों से धैर्य, निर्णय लेने क्षमता और टीम वर्क अजिसे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिरता प्रदान करते हैं। विधायक ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स का उल्लेख करते हुए कहा एआई भविष्य की दुनिया को पूरी तरह बदल देगी, ऐसी मशीनों को नियंत्रित करने के लिए युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल स्किल्स सीखना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के संकल्प क्रम में रेडियंट पब्लिक स्कूल में सीएसआर फण्ड से 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूल की संस्थापिका शीला सिंह, निदेशक हार्दिक प्रताप सिंह, प्रबंधक ऋचा सिंह, प्राचार्या इंद्राणी बाबू, कोच प्रेम कुमार भाजपा नेता रमा शंकर त्रिपाठी, पार्षद के.एन. सिंह, संजीव अवस्थी, मनोज रावत, रीना उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।