सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: 6वें चरण में क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारम्भ

Sarojininagar Sports League: 6th phase of cricket championship inaugurated with great pomp

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवा खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के 6ठे चरण में इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में 180 टीमों के 2500 से अधिक युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर पा रहे हैं। इस खेल महाकुंभ ने युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच और संसाधन प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।

इस चैंपियनशिप के अंतर्गत लखनऊ के हिंदनगर स्थित जय जगत पार्क में मंगलवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मैदान में आकर युवाओं का हौसला बढ़ाया और अपने बल्ले से शानदार शॉट्स लगाए, जिससे पूरा मैदान जोश और जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने अपनी माता जी माँ तारा सिंह और पिता रण बहादुर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और टॉस करके खेल का शुभारंभ किया।

इस दिन पहले मुकाबले में जे बी आर पब्लिक स्कूल और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 98 रन बनाकर जे बी आर पब्लिक स्कूल को 99 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे जे बी आर पब्लिक स्कूल 6 विकेट खोकर सिर्फ 47 रन बना पाई। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 51 रन से जीत हासिल की, और हर्ष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इंटर स्पोर्ट्स क्लब के पहले मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब और पीएसी स्ट्राइकर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। इसके जवाब में पीएसी स्ट्राइकर ने 6.4 ओवर में 49 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। पीएसी स्ट्राइकर के रोहित चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस बड़े खेल आयोजन के अंतर्गत, डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने इस शानदार आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया।

इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 50 हजार व रनर-अप टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी तथा प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को खेल संसाधन व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।