विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का पूरा हो रहा सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने का संकल्प, क्रिकेट चैंपियनशिप में दिख रहा युवाओं का जबरदस्त जोश और उत्साह
1- Nilmatha Warriors ने Gauri Cricket Club को 49 रनों से हराया
पहले मुकाबले में Nilmatha Warriors ने शानदार खेल दिखाते हुए Gauri Cricket Club को 49 रनों से हराया। टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
2- Kalli Pashchim Youth Club ने DSD Team को 43 रनों से हराया
दूसरे मैच में Kalli Pashchim Youth Club ने मजबूत खेल दिखाते हुए DSD Team को 43 रनों से शिकस्त दी।
3- Sainik Super Kings ने Vrindavan Knight’s Club को 78 रनों से हराया
तीसरे मुकाबले में Sainik Super Kings ने जोरदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से Vrindavan Knight’s Club को 78 रनों से हराया।
4- Sainik Maverick ने Team Underdogs को 7 विकेट से हराया
दिन के अंतिम मैच में Sainik Maverick ने Team Underdogs को 7 विकेट से मात दी, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : खेल कूद में प्रतिभाग करने से युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास, सामाजिक कौशल, अनुशासन और टीमवर्क जैसी कई महत्वपूर्ण फायदें मिलते हैं, जो उनके समग्र विकास में काफी मदद करते हैं। इसी विचारधारा, साथ ही युवाओं को खेल संसाधन, अवसर और सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से सरोजनीनगर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जिसके 6ठवें चरण में आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप में Inter School और Inter Clubs की 200 से अधिक टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल को और बेहतर बना रहे हैं।
रविवार को खेले गए इंटर स्कूल और इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप के 4 लीग मुकाबले में खिलाडियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, दिन का पहला मुकाबला Nilmatha Warriors और Gauri Cricket club के बीच खेला गया, जिसमें Nilmatha Warriors ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 रनों से शानदार जीत दर्ज की। दुसरा मैच DSD Team और Kalli Pashchim Youth Club के बीच रहा, जिसमें Kalli Pashchim Youth Club 43 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
क्रिकेट चैंपियनशिप का तीसरा मैच Sainik Super Kings और Vrindavan Knight’s Club के बीच खेला गया, जिसमें Sainik Super Kings ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए 78 रनों से मुकाबला जीता। वहीं दिन का आखिरी और चौथा मैच Sainik Maverick और Team Underdogs के बीच रहा, इस रोमांचक मुकाबले में Sainik Maverick ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें चारों मैच के दौरान खिलाडियों के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों में भी खाशा उत्साह रहा।
मैच के अंत में सभी विजेता-उपविजेता टीम को विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की ओर से ट्राफी और सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों ने विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के इस अभिनव पहल की सराहना की और उन्हें खेल का यह अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन, संसाधन व मंच दिलाने की, जिसके लिए यह लीग अनवरत संचालित रहेगी, डॉ सिंह ने ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना से भरपूर खिलाड़ियों तारीफ़ की साथ ही सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल की असली भावना जीत में नहीं, बल्कि टीम वर्क, समर्पण और सहयोग में है, उन्होंने विजेता टीमों को अग्रिम मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।