रविवार दिल्ली नेटवर्क
सरोजनीनगर में डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना आवास पर ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस भव्य सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित व वरिष्ठ प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी का अभिवादन किया और एक-एक कर उपस्थित जनों से भेंट की। इस दौरान विधायक ने प्रबुद्धजनों के साथ सरोजनीनगर की प्रगति को लेकर चर्चा की। क्षेत्र में भविष्य में होने वाली कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया और उनसे सुझाव भी प्राप्त किए। सम्मेलन में दोपहर भोज का भी प्रबंध था। बातचीत के दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की भी प्रशंसा हुई।
इस दौरान डॉ राजेश्वर सिंह ने बताया की प्रबुद्धजनों का अतुलनीय अनुभव, विवेकशील विचार व गहन ज्ञान अमूल्य है… उनकी प्रेरणा और सहयोग से सरोजनीनगर आदर्श व सर्वोत्तम विधानसभा बनने के सुपथ पर गतिशील है।
प्रबुद्धजनों के प्रेरणा और सहयोग से सरोजनीनगर विकास के नए आयाम स्थापित करे, इस हेतु विधानसभा क्षेत्र में ‘सरोजनीनगर विकास मंच’ की स्थापना की घोषणा की। जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस अद्भुत मंच के अंतर्गत क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजनों के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त कर नई योजनाओं पर कार्य सुनिश्चित होंगे।
सम्मेलन में नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती के निवेदन पर पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से पेयजल व्यवस्था, नाली, सड़क एवं अन्य कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए का अनुदान देने तथा बेहटा के खेल मैदान के लिए 5 लाख रुपये देने का भी सकारात्मक आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने महिला आयोग सदस्य अर्चना सिंह के निवेदन पर मातृशक्ति को सशक्त करने के लिए 10 सिलाई मशीनें देने समेत मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आश्वस्त किया। ऐन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति हेतु निवेदन पत्र को लेकर भी दिशा-निर्देश तय किए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नगर संचालक संघ अंगद द्विवेदी तथा भाजपा के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्रीकांत चौबे का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, संजीव मेडिकल निदेशक अमित तिवारी, अवध कॉलेजिएट प्रबंधक सरबजीत सिंह, न्यू पब्लिक स्कूल प्रबंधक गोपाल, पर्वतीय महासभा अध्यक्ष गणेश जोशी, शासकीय अधिवक्ता धीरज पांडे, अनुप्रिया क्लीनिक आशियाना सर्जन डॉ. परेश शुक्ला, आई सर्जन आशियाना डॉ रमेश कुमार सिंह, आस्था हॉस्पिटल डॉ राजेश अरोड़ा, विभिन्न व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल विरवानी, आरडब्ल्यूए गोमती एंक्लेव अवध विहार सचिव रजनीश सिंह, लोकबंधु हॉस्पिटल वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक अर्चना सिंह, ब्राह्मण परिवार अध्यक्ष शिव शंकर जी, विवेकानंद महाविद्यालय प्रबंधक सरदार मोहन सिंह, आबकारी अधिकारी संजय मिश्रा, नानक चंद लखमानी पुत्र दर्पण लखमानी, अवध व्यापार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष/नामित पूर्व पार्षद सरदार सरबजीत सिंह बिल्लू, अवध व्यापार मंडल महामंत्री मनीष अवस्थी, अवध व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गौतम आहूजा, किसान नेता श्याम तिवारी, किसान नेता अमर सिंह लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता करनाल दयाशंकर दुबे, यूपीसीएलडीएफ पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, विचार परिवार अध्यक्ष अंगद द्विवेदी, संघ विस्तारक विवेक दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष/ पार्षद बृजमोहन शर्मा, लोकबंधु हॉस्पिटल सीएमएस डॉ अभय शंकर त्रिपाठी, नेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंधक व पंजाबी अकादमी पूर्व उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, रिटायर्ड पीसीएस स्क निगम, समाजसेवी बृज किशोर दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर सिंह, नगर पंचायत बंथरा प्रतिनिधि अध्यक्ष रंजीत रावत, नगर पंचायत मोहनलालगंज प्रतिनिधि अध्यक्ष सत्यम पांडे, राधेलाल रावतपुर विधायक मोहन, रिटायर्ड क्षेत्राधिकारी वीके सिंह, एससी एसटी आयोग पूर्व उपाध्यक्ष महादीन गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता रेखा तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम अंबेडकर, पूर्व एकशियन जल निगम निवासी बिजनौर रूपनारायण पांडे, अर्जुनगंज डॉ. महेंद्र द्विवेदी, समाजसेवी विनय दीक्षित समेत क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।