रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोरखपुर : गोरखपुर में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जनपद में सरयू ,राप्ती और रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, लगातार नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटे में बाढ़ आने की संभावना व्यक्त की है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा समुचित तैयारी पूरी कर ली गई है। गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि सभी नदियां खतरे की निशान के ऊपर बह रही है इसके दृष्टिगत प्रशासन अलर्ट मोड में है। गोरखपुर में 240 छोटी और बड़ी नाव है जिसे तहसील स्तर पर लगा दिया गया है। नाविको को सेफ्टी किट दे दिया गया है सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है । जिले में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीम मौजूद है जिन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है।