सात्विक ग्रीन एनर्जी ओडिशा में 4जी डबलिउ सौर प्लांट के लिए जुटाएगी फंडिंग

Satvik Green Energy to raise funds for 4G WB solar plant in Odisha

सात्विक ग्रीन एनर्जी का ₹900 करोड़ आईपीओ 19 सितंबर से

मुंबई (अनिल बेदाग): सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को लॉन्च कर रही है। इस निर्गम का कुल आकार लगभग ₹900 करोड़ है। इसमें ₹700 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹200 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 को होगी, जबकि सामान्य निवेशकों के लिए यह 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खुली रहेगी।

कंपनी ने ऑफर का प्राइस बैंड ₹442–₹465 प्रति शेयर रखा है। कर्मचारियों को इसमें प्रति शेयर ₹44 की छूट मिलेगी। न्यूनतम बोली 32 शेयरों और उसके गुणकों में की जा सकती है।

फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ बकाया कर्ज चुकाने, सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने और ओडिशा के गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क में 4जी डबलिउ सौर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने में करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग होगी।

इस इश्यू के लिए डीएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे। कंपनी ने 15 सितंबर 2025 को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर प्रस्तावित है। यह निर्गम बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से होगा। इसमें 50% से अधिक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए होगा।