रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्लीः महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय-ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।
दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है। अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरा करने के बाद “प्रोविजनल अरेस्ट” कर उसे भारत लाया जाएगा।
गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने पहले राज्य सरकार ने महादेव ऑनलाइन सट्टा में करीब छह हजार करोड़ रूपए से अधिक के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।