समसामयिक मुद्दों पर रंग बिखेरती सौरभ की “बेरंग”

नृपेन्द्र अभिषेक नृप

हिन्दी साहित्य की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके बहुमुखी प्रतिभा के धनी लखीमपुर खीरी निवासी, सुरेश सौरभ जी की कलम लघुकथाओं के साथ-साथ कविताओं, कहानियों और व्यंग्य लेखन में काफ़ी लोकप्रिय हो रही है। सुरेश जी अक्सर समसामयिक मुद्दों पर लिखते ही रहते हैं और देश के प्रसिद्ध समाचार पत्रों में छपते रहते हैं। उनकी रचनाएं यथार्थ का सच्चा आईना होती हैं, जो समाज के वंचित तबकों के लिए हक और हुकूक की वकालत करतीं रहतीं हैं।

हाल ही में सुरेश सौरभ का लघुकथा संग्रह “बेरंग” प्रकाशित हो कर चर्चित हो रहा है, जिसमें उन्होंने समसामयिक विसंगतियों और विद्रूपताओं पर लघुकथाओं को संग्रहीत किया है। समाज में निरंतर पनप रही बुराइयों का भी उन्होंने सुंदर शब्दांकन किया है। लेखक ने पुस्तक में सरल एवं ओजस्वी भाषा शैली प्रस्तुत की है। इस संदेशप्रद लघुकथाओं के संग्रह में 78 लघुकथाएं संग्रहीत है।
पुस्तक का नामकरण संग्रह की लघुकथा ‘बेरंग’ पर किया गया है, जिसमें लेखक ने हिंदुओं के प्रसिद्ध त्यौहार होली को विषय बनाया है। इस लघुकथा में लेखक ने होली के बहाने, महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहारों को मनौवैज्ञानिक ढंग से दर्शाया है। वे लिखते कह हैं ‘होली समरसता का त्योहार है। प्रेम और धार्मिक सौहार्द को बढ़ाने वाला त्योहार है। लेकिन कुछ लोग अभद्रता दिखा कर होली के सुंदर रंग को बेरंग कर देते हैं।’… ऐसे होली को बेरंग करने वाले कथित लोगों से बचने की वे सीख देते हैं। सजग करते हैं।
‘बौरा’ लघुकथा में लेखक ने एक मूक बधिर की प्रेम कथा को लिखा है जिसमें वह अपनी प्रेमिका से मिलते हुए पकड़ा जाता है। समाज प्रेमिका को निर्दोष मान कर छोड़ देता है लेकिन बौरा जो कि मूक बधिर था, अपनी सफ़ाई में कुछ नहीं बोल सकता था, उसे जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने इस लघुकथा में समाज की दोहरी मानसिकता को दिखाया है, जिसमें समाज प्रेम का दुश्मन बन बैठा है और उसकी नजर में प्रेमी युगल में, एक दोषी तो दूसरा निर्दोष दिख जाता हैं।

एक बेटी को शादी के बाद ससुराल जाना पड़ता है और सारी जिंदगी वहीं रहना पड़ता है, अपने माँ और पिता से बहुत दूर। इस विषय पर सुरेश जी ने ‘ पीड़ाओं के पक्षी’ लघुकथा लिखी है। एक छोटी सी बच्ची को जब पता चलता है कि उसे बड़ी हो कर ससुराल जाना पड़ेगा, तो वो रोने लगती है। समाज के बनाये इस रस्म-रीति से वह अंजान है, उसे इसमें कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है क्योंकि जो बेटी अपने माँ-बाप की गोद में खेल कर बड़ी होती है, उसे एक दिन उनसे ही बिछड़ जाना पड़ता है। यह कथा मार्मिक है जो बेटी के प्रति मां-बाप के प्रेम और करूणा को दर्शाती है।

आज का मानव अपने अहम की लड़ाई में एक-दूसरे के देशों पर हमला करने से बाज नहीं आता है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले को, विषय बना कर लिखी गई लघुकथा ‘कुत्ते कीव के’ में लेखक ने दो कुत्तों के वार्तालाप के माध्यम से कीव की अव्यवथा को दिखाया है। इसके अलावा लघुकथा ‘रूस लौट न सके’ में भी एक पक्षी को ले कर यूक्रेन के लोगों की कराहते जीवन को लेखक ने बरीकी से बयां किया है। वे लघुकथा ‘युद्ध नहीं बुद्ध’ के द्वारा शांति का संदेश देते हैं, तो वहीं लघुकथा ‘बारूद की भूख ‘ में बम के धमाके से चीख़ते मजबूर प्रवासी लोगों के आँसूओं को दर्शाया गया।

इस पुस्तक में समाज के सामाजिक, साम्प्रदायिक एवं आडम्बरों पर लेखक ने गहरी चोटें कीं है।’कर्मकांड’, तेरा-मेरा मजहब’ , ‘बेकारी’ , ‘भरी जेब’ , ‘अनकहे आँसू’ , ‘ठेकेदारों का ठिकाना’ जैसी लघुकथाओं के माध्यम से सुरेश जी ने समाज की विविधताओं भरे जीवन को बेहतरीन ढंग से लिखा है। लघुकथाओं में भाषा शैली और विषय की विविधताओं ने पुस्तक में चार चाँद लगा दिए है, जो कि पाठकों को पढ़ने के उत्सुक कर रही है। उन्हें लुभा रही है। वास्तव में यह पुस्तक गागर में सागर भर रही है, जिसमें 78 लघुकथाओं ने संग्रह बेरंग में विविध रंग बिखेरे है।

समीक्षक : नृपेन्द्र अभिषेक नृप
पुस्तक : बेरंग
लेखक: सुरेश सौरभ
प्रकाशक: श्वेतवर्ण प्रकाशन, नई दिल्ली
मूल्य : 200 रुपये