सविता बेल्जियम- नीदरलैंड में एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैचों में भारत का नेतृत्व करेंगी

  • रानी रामपाल ने लंबे समय बाद किसी विदेशी दौरे के लिए की टीम में वापसी
  • यॉकी बोली, प्रो लीग मैचों से मालूम हो सकेगी महिला विश्व कप के लिए तैयारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक ओलंपियन सविता पूनिया की अगुआई में हॉकी इंडिया ने जून में स्पेन और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप से पहले बेल्जियम और नीदरलैंड में खेले जाने वाले एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मैचों के लिए शनिवार को भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषणा की। फुलबैक दीपग्रेस एक्का भारत की उपकप्तान होगी।अब पूरी तरह तरह फिट हो चुकी टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी कर अनुभवी स्ट्राइकर रानी रामपाल ने लंबे समय बाद किसी विदेशी दौरे के लिए टीम में वापसी की है। टोक्यो ओलंपिक के बाद रानी रामपाल चोट के कारण फिट होने के जूझते रहने के कारण एफआईएच प्रो हॉकी लीग के भारत में एक दो मैच ही खेल पाई थी।

भारत की टीम प्रो लीग में 11 और 12 जून को मेजबान बेल्जियम से खेलेगी। इसके बाद भारत की महिला हॉकी टीम इसके बाद नीदरलैंड में 18 व 19जून को अर्जेंटीना तथा 21-22 जून को अमेरिका से मैच खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम फिलहाल एएफआईएच प्रो हॉकी लीग में अंक तालिका में फिलहाल पहले पायदान पर है और सीजन का अंत भी शीर्ष पर रह करने को बेताब है।

भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलरक्षक : सविता पूनिया(कप्तान), बिच्छू देवी खरीबम।

रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), गुरजीत कौर, निकी प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकले।

मध्यपंक्ति : निशा वारसी, सुशीला चानू पुखरंबम, मोनिका, नेहा गोयल, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे, बलजीत कौर।

अग्रिम पंक्ति : वंदना कटारिया, रानी रामपाल, ललरेमसियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, संगीता कुमारी, दीपिका।

भारत की इस महिला टीम में जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में शिरकत करने वाली टीम की बिच्छू देवी खरीबम, इशिका चौधरी, अक्षता ढेकले, बलजीत कौर, संगीता कुमारी को भी शामिल किया गया है। भारत की इस महिला हॉकी टीम की चीफ कोच यान्की शॉपमैन नेकहा, ‘ हमारी भारतीय हॉकी टीम के लिए एफआईएच प्रो लीग का यह यूरोप में मैचों का यह चरण हमारे लिए बहुत अहम होने वाला है। इन प्रो लीग मैचों से हमें यह मालूम हो सकेगा कि हमने महिला हॉकी विश्व कप के लिए हमारी तैयारी कैसी है। ये प्रो लीग मैच हमारे लिए महिला हॉकी विश्व कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए खासे अहम रहने वाले हैं। हमारी यह टीम खासे अनुभवी और जूनियर विश्व कप में बहुत संभावना जगाने वाले नौजवान खिलाडिय़ों की मिली जुली खासी संतुलित टीम है। मैं यह जानने की उत्सुक हूं कि हमारी ये खिलाड़ी यूरोपीय स्थितियों में बेल्जियम, अर्जेंटीना और अमेरिका जैसी दुनिया की बेहतरीन टीमों के खिलाफ कैसा खेलती है।Ó