सविता पूनिया महिला हॉकी विश्व कप मेंं होंगी भारत की कप्तान, दीप ग्रेस उपकप्तान

  • रानी रामपाल को छोड़ कर टोक्यो में खेलने वाली बाकी सभी भारतीय टीम में शामिल
  • सोनिका, ज्योति व बिच्छू को मिला प्रो लीग में बढिय़ा प्रदर्शन का इनाम

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक ओलंपियन सविता पूनिया 1 से 17 जुलाई तक नीदरलैंड और स्पेन की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होंगी और अनुभवी फुलबैक दीपग्रेस एक्का उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। पिछले करीब एक बरस से सविता भारत की कप्तान और दीप ग्रेस एक्का उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। भारत की टीम पूल बी में इंग्लैंड,न्यूजीलैंड, चीन के साथ है और अपना अभियान तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। भारत की इस बहुप्रतीक्षित महिला विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया द्वारा मंगलवार को घोषित 20 सदस्यीय भारतीय टीम में बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में चौथे ऐतिहासिक चौथे स्थान पाने वाली कप्तान सदाबहार रानी रामपाल को छोड़ कर बाकी सभी 15 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। टोक्यो ओलंपिक के बाद रानी रामपाल पिछले करीब एक बरस से चोट के चलते भारतीय महिला टीम से बाहर ही चल रही हैं हालांकि वह हाल ही में बेल्जियम में एफआईएच प्रो लीग में एक मैच में जरूर खेली थी। चुरू की सादुलपुर तहसील के गालड़ गांव की मिडफील्डर सोनिका टांडी और मूलत: मणिपुर की लेकिन मध्य प्रदेश हॉकी अकेडमी में अपना कौशल निखारने वाली गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम के साथ ज्योति को एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में बढिय़ा प्रदर्शन का इनाम महिला विश्व कप में टीम के रूप में मिला है। सोनिका और गोलरक्षक बिच्छू देवी कड़ी टीम में जगह को लेकर कड़ी प्रतिद्वंद्विता के चलते टोक्यो ओलंपिक मे भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाई थी।
महिला हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम :
गोलरक्षक : सविता पूनिया (कप्तान), बिच्छू देवी खरीबम।
रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), गुरजीत कौर, निकी प्रधान, उदिता।
मध्यपंक्ति : निशा वारसी, सुशीला चानू पुखरंबम, मोनिका मलिक, नेहा गोयल, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका टांडी , सलीमा टेटे।
अग्रिम पंक्ति : वंदना कटारिया, ललरेमसियामी,, नवनीत कौर , शर्मिला देवी।
वैकल्पिक खिलाड़ी : अक्षता अबासो ढेकले, संगीता कुमारी।
भारत ने महिला हॉकी विश्व कप के लिए एक बेहद अनुभवी टीम चुनी है और खासतौर पर उसके पास गोलरक्षक के रूप में रक्षापंक्ति बेहद मजबूत दीवार के लिए रूप में खुद कप्तान सविता पूनिया और फुलबैक के रूप में उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का हैं। भारत के आक्रमण की बागडोर रानी रामपाल की समकालीन स्ट्राइकर वंदना कटारिया और नवजोत
कौर पर रहेगी।
भारत की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने कहा, ‘हमने महिला हॉकी विश्व कप के सर्वश्रेष्ठï टीम चुनी है। हमारी टीम अनुभवी और एफआईएच प्रो लीग में मौका मिलने पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाली नौजवान खिलाडिय़ों का बढिय़ा तालमेल है। रानी रामपाल अभी भी चोट से उबरने में लगी हैं और उन्हें छोड़ टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाली बाकी सभी खिलाडिय़ों के विश्व कप के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। हमारी टीम विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने को बेताब है। हम अगले दस दिनों का इस्तेमाल खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए करेंगे।
भारतीय टीम 2018 में लंदन में पिछले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन निर्धारित समय में आयरलैंड से 0-0 से ड्रॉ के बाद शूटआउट में उससे 1-3 से हार गई थी।पिछली बार आयरलैंंड की टीम उपविजेता रही थी भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच एमस्तलवीन(नीदरलैंड) में खेलेगी यदि पूल बी में शीर्ष पर रही तो क्वॉर्टर फाइनल भी एमस्तलवीन में ही खेलेगी। फिर इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल और स्थान निर्धारण मैचों के लिए टीमें टेरेसा(स्पेन) जाएंगी