सवाई माधोपुर : नवरात्र स्थापना के साथ विदेशी श्रद्धालु आये दर्शन करने

Sawai Madhopur: Foreign devotees came to visit with the establishment of Navratri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में स्थित चौथ माता के मंदिर में शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही 11 बजे घट स्थापना की गयी। 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रों में 10 लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु यहां ढोक लगाकर मन्नत मांगने आयेंगे। यही नही मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ यहाँ दूसरे देश के लोग भी मंदिर में ढोकने ओर मन्नत मांगने आ रहे है। मंदिर में घट स्थापना के साथ दुर्गा पाठ व अनुष्ठान, रामायण पाठ शुरू हो गये है। सुबह 5 बजे माता का श्रृंगार करने के बाद 6 बजे मंगला आरती की गयी।

नो दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र में चौथ माता को इस बार ट्रस्ट की ओर से 3 किलो चांदी ओर 500 ग्राम सोने के आभूषण से विशेष रूप से श्रृंगार किया जाएगा। इनमें सोने-चांदी के दो मुकुट सहित रत्न जड़ित हार, टीका, नथ, कंगन, झुमकी, बिछिया व पायल आदि से श्रृंगार किया जाएगा ओर पोशाक में विशेषकर लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई जाएगी। ओर रोजाना माताजी को नई पोशाक धारण करवाई जाएगी।

चौथ का बरवाड़ा में 1451 ईस्वी के समय राजा भीम सिंह द्वारा स्थापित विश्व का एक मात्र चौथ माता मन्दिर जिसमे माता जी के साथ गणेश जी की पूजा होती है। जहां नवरात्रा शुरू होने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ कई देशों के विदेशी मेहमान भी मंदिर पहुँच कर मन्नत मांग रहे है। ओर यहाँ के धर्म ओर त्यौहारों के बारे जानकारी ले रहे है। साथ ही स्थानीय मान्यताओं के अनुसार ही देवी देवताओं की पूजा कर रहे है।