आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से SC-ST और OBC वर्ग खफा

SC-ST and OBC classes upset with Supreme Court's decision on reservation

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से SC-ST और OBC वर्ग खफा, ST,SC और OBC के लोगो को पीएम को मांगपत्र, क्रिमीलेयर में वर्गीकरण के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सर्वोच्च न्यायालय ने क्रीमी लेयर में वर्गीकरण का लिया है फैसला

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सिरमौर के जरिए प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है । जिसमें मांग की गई है कि ST,SC और OBC के आरक्षण में क्रीमीलेयर के वर्गीकरण का जो फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिया गया है वो उचित नही है इसलिए इस फैसले को वापिस लिया जाना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि संदीपक तोमर ने कहा कि ST,SC और OBC के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है और क्रीमी लेयर इन सभी वर्गों की वह श्रेणी है जो आगे बढ़कर उच्च पदों पर पहुंच इस समाज कर निम्न स्तर के कि लोगों के हकों की लड़ाई को लड़ते है।

उन्होंने कहा कि लगातार यह देखने को मिल रहा है कि ST, SC और ओबीसी के परिवारों को लगातार रिजर्वेशन से दूर किया जा रहा है और यह समाज के ऐसे वर्ग है कि जो कभी किसी के अधिकारों के खिलाफ नहीं गया ।

उन्होंने कहा कि आज अपने अधिकारों के लिए ST, SC और ओबीसी वर्ग खड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंप करके ही मांग की जा रही है कि दोनों सदनों में इस प्रस्ताव को पारित न किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि यह फैसला इन वर्गों के हित में नहीं होता है तो सीधे तौर देश की आबादी का करीब 75% वर्ग आहत होगा।