एनएचआई कार्यालय में हुआ लगभग 2 करोड़ रुपए का घोटाला

Scam worth around Rs 2 crore happened in NHI office

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जौनपुरः जौनपुर मुख्यालय स्थित एनएचआई कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच में शुरुआती दौर की जांच के दौरान लगभग दो करोड़ रूपये का घोटाला होना पाया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी व जांच अधिकारी साई सीलम तेजा ने मीडिया को बताया कि घोटाला जांच प्रक्रिया के पहले दिन जनपद की तीन तहसील बदलापुर मड़ियाहूं और मछलीशहर के एसडीएम और लेखपालों को बुलाकर जांच कराया गया, जिसमें दो करोड़ तक के घोटाले की पुष्टि हुई है। सीडीओ ने बताया कि अभी तीन से चार दिन में जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी तरह की स्थिति स्पष्ट और साफ हो सकेंगी।