रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंदौली : चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में आज संस्कृत के माध्यमिक व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश में पहली बार संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिये जाने पर छात्र प्रफुल्लित नजर आये।छात्रों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे दिवाली का तोहफा बताया।
मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृत छात्रवृत्ति वितरण समारोह प्रतीक स्वरूप जनपद के माध्यमिक व महाविद्यालय में पढ़ने वाले 10 छात्रों को प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में पात्र 730 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी।कार्यक्रम में छात्रों ने वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को ध्यान पूर्वक देखा व सुना। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से संस्कृत के 69195 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि को उनके खातों में अंतरित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ ही संस्कृत विद्यालय में अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।