
मोहित त्यागी
गाजियाबाद : सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल मसूरी में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न विषयों से जुड़े प्रोजेक्ट बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई। स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रबंधक आरिफ राजा ने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी रचनात्मकता और मेहनत बेहद ही काबिले तारीफ रही है। मुझे उम्मीद है कि यह स्कूल के बच्चे एक दिन स्कूल व परिवार का नाम देश व दुनिया में रोशन करेंगे।
प्रबंधक आरिफ राजा ने बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल मसूरी की प्राचार्या व शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े छोटे-छोटे बच्चों के जीवन को बेहतर करने कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्कूल के नन्हें सितारों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।