सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव भारत के लिए आतिशी सेंचुरी जड़ उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगनुई में दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में 65 रन से जीत दिला कर मैन ऑफ दÓमैच रहे। सूर्य ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी योजना साफ थी। मेरे लिए यह और अहम रहा कि मैं आखिर तक क्रीज पर रहा। हमारे कप्तान हार्दिक ने मुझसे कहा कि हमें 190-195 रन बनाने की जरूरत है। खुश हूं कि हम 190 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे। टी-20 क्रिकेट में शतक जडऩा वाकई खास है।हमने 16वें ओवर मे यह बात की हम दोनों को आखिर तक क्रीज पर टिकने की जरूरत है क्योंकि हमारे बाद दीपक हुड्डïा और वाशिंगटन को बल्लेबाजी के लिए आना था। मैं सभी अभ्यास सत्र में यही कर रहा। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट स्थिति कैसी भी आपको सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी की जरूरी होता है।
हमारी टीम ने एकदम बेहतरीन प्रदर्शन किया : हार्दिक
भारत के कप्तान हार्दिक पांडया ने कहा, ‘हमारी टीम ने एकदम बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं इससे बेहतर की आस नहीं कर सकता था। सूर्य ने हमें इस मैच में 30 रन आगे कर दिया। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने गेंद से कमाल दिखाया। आक्रामक होने के ये मायने नहीं की आपको हर गेंद को ही उड़ाना है। आपके आक्रामक तेवर आपके हाव भाव से दिखने चाहिए। पहला मैच बारिश से धुलने के बाद हमने दूसरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। गेंदबाजी करना मुश्किल था लेकिन हमारे गेंदबाज अपनी योजना पर काबिल रहे। दीपक हुड्डïा के दो ओवर ने न्यूजीलैंड को दबाव में डाल दिया। हमने फिलहाल तीसरे और आखिर टी-20 के लिए टीम में बदलाव की बाबत नहीं सोचा है। मैं टीम में हर किसी को मौका देना पसंद करता हूं, लेकिन हम अपने गेंदबाजों से पूछेंगे कि क्या वे आराम करना चाहते हैं।’