एसडीआरएफ में 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर रेस्क्यू में मिलेगा भत्ताः धामी

अमर नाथ तिवारी

  • दिवाली से पहले सीएम ने दिया एसडीआरएफ को तोहफा
  • राजपत्रित अधिकारी को 15 सौ व अराजपत्रित अधिकारी को मिलेगें एक हजार

देहरादून : उत्तराखंड में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में अब एसडीआरएफ को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश जारी होने के बाद एसडीआरएफ में रेस्क्यू कार्यों से जुड़े अफसर और कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिल पाएगा।

उत्तराखंड में आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को राज्य सरकार की तरफ से दिवाली का तोहफा दे दिया गया है। दरअसल, शासन ने एसडीआरएफ द्वारा किए जाने वाले रेस्क्यू कार्यों को लेकर प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार, राज्य में 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन पर एसडीआरएफ कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा। आदेश के अनुसार 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर यदि कोई रिस्क ऑपरेशन चलता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारियों को 1500 रुपए प्रतिदिन और अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों को एक हजार रुपए प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई थी और अब उसके अनुपालन में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की तरफ से समय-समय पर कई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाते रहे हैं। इसमें हाई एल्टीट्यूड पर भी ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा सरकार ने इन स्थितियों को देखते हुए विशेष भत्ता देने का फैसला लिया है।