सर्च: द नैना मर्डर केस’ की सफलता से IMDb पर छाई श्रद्धा दास

Search: Shraddha Das dominates IMDb with the success of 'The Naina Murder Case'

शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ा!

मुंबई (अनिल बेदाग): अभिनेत्री श्रद्धा दास इन दिनों खुशी और कृतज्ञता के पल जी रही हैं। उनकी वेब सीरीज़ ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ की सफलता ने उन्हें IMDb की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज’ सूची में चौथे स्थान तक पहुंचा दिया है — जहाँ उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया।

श्रद्धा ने बताया, “मुझे तो तब पता चला जब मेरे एक दोस्त ने भेजा — 15वें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंचना वाकई हैरान करने वाला था!” सीरीज़ में ‘रक्षा’ का किरदार निभाने वाली श्रद्धा ने कहा, “सोचा नहीं था कि यह किरदार मुझे इतना प्यार दिलाएगा। दर्शकों का दिल जीतना ही असली उपलब्धि है।”

दक्षिण से लेकर हिंदी और बंगाली सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाली श्रद्धा का यह IMDb जंप उनके लंबे संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का शानदार सबूत है।