रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : राजकीय बालिका इंटर कॉलिज, टनकपुर (चम्पावत) में द्वितीय पुस्तक मेला-2023 का शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेला समिति ने जो यह परंपरा शुरु की है वह निश्चित ही इसी क्षेत्र के लिए नहीं अपितु समूचे उत्तराखंड के अंदर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इससे ज्ञान की परंपरा का विकास होगा, परंपरा आगे बढ़ेगी। साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वालों को एक स्थान व मंच मिलेगा। कहीं न कहीं उनकी प्रतिभा को प्रदर्शन का भी अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने मेले की थीम ‘नशा छोड़ें, पुस्तकें चुनें’ को सराहा। उन्होंने कहा कि पुस्तकें दिमाग को पोषण करने का काम करती हैं। उत्तराखंड में पूरी शक्ति के साथ नशा-तंत्र को ध्वस्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।