विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी के सान्निध्य में शेखावाटी फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस

Second Foundation Day of Shekhawati Foundation in the presence of Assembly Speaker Shri Devnani

  • शेखावाटी विरासत, त्याग, परिश्रम व राष्ट्र निर्माण का अनूठा संकल्प -श्री देवनानी
  • श्री देवनानी ने लोक गायिका सीमा मिश्रा को शेखावाटी अलंकरण से किया सम्मानित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में शेखावाटी फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह गरिमामय एवं भव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इस आयोजन को शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक मूल्यों और समाज निर्माण के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का प्रेरणास्रोत बताया।

श्री देवनानी ने कहा कि शेखावाटी व्यापार और ऐतिहासिक हवेलियों की पहचान के साथ त्याग, परिश्रम, संस्कार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली एक जीवंत परंपरा है। शेखावाटी के लोगों ने देश के व्यापार, उद्योग, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव का विषय है। शेखावाटी फाउंडेशन इसी विरासत को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएँ तभी सफल होती हैं जब वे सेवा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ समाज की वास्तविक आवश्यकताओं को समझकर कार्य करें। शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के मार्गदर्शन जैसे क्षेत्रों में फाउंडेशन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा शक्ति को सही दिशा और मंच मिले, तो वह समाज और राष्ट्र के भविष्य को मजबूत बना सकती है।

समारोह में श्री देवनानी ने श्रीमती सीमा मिश्रा को 51,000 रु के नगद पुरस्कार के साथ “शेखावाटी अलंकरण” से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान शेखावाटी की लोक संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सीमा मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कलाकार समाज की सांस्कृतिक आत्मा होते हैं, जो अपनी कला के माध्यम से परंपरा, संस्कार और पहचान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाते हैं। उनका सम्मान पूरे शेखावाटी अंचल के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा सहित उद्योगपतियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, साहित्यकारों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी शेखावाटी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा इसे सामाजिक एकता और विकास का मजबूत मंच बताया।