रविवार दिल्ली नेटवर्क
जोधपुर : जोधपुर में कल से भारत सहित 8 देशों की वायु सेनाओं का संयुक्त अभ्यास तरंग शक्ति का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एसपी सिंह ने किया।
कार्यक्रम में एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी और एयर ऑफिसर व कमांडिंग चीफ भी मौजूद थे।14 सितम्बर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारत के अलावा अमरीका, जापान, फ्रांस, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और सिंगापुर के वायु सैनिक भाग ले रहे है।
अभ्यास में विभिन्न श्रेणी के करीब 100 लडाकू विमान अपनी युद्ध कौशल क्षमता प्रदर्शित करेंगे। इनमें राफेल, सुखोई-30, एफ-16 फॉल्कन, एफ ए-18 सुपर हार्नेट, एफ-2 और ए-10 थंडरबोल्ट शामिल है। इस दौरान 7 सितंबर को ओपन होस्टिंग, 8 सितंबर को साईटसीन और 12 सितंबर को युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेने वाले देशों के एयर चीफ शामिल होंगे। आखिरी दिन हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी।