सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लगायी 26 किलोमीटर की दौड़

Secretariat officers and employees ran 26 kilometers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में सचिवालय परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय झंडे के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व दिवस पर प्रात: 5:30 बजे 26 किलोमीटर की दौड़ की। सचिवालय गेट नंबर 1 से प्रारंभ होकर मालसी चौक बालावाला तक जाकर वापस सचिवालय में दौड़ समाप्त की गई।

दौड़ का शुभारंभ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तु दास ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस में राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना को और अधिक सुदृढ़ करना था।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह घींगा, डॉ रविंद्र सिंह राणा, रीना शाही, गोदावरी रावत सहित 70 वर्ष से अधिक के धावक श्री रूपचंद गुप्ता और श्री हर्षमण भट्ट सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।