झुंझुनूं दौरे पर रहे प्रभारी सचिव, सरकारी कार्यालयों- अस्पतालों का किया निरीक्षण

Secretary in charge visited Jhunjhunu, inspected government offices and hospitals

रविवार दिल्ली नेटवर्क

झुंझुनूं : जिले के प्रभारी सचिव एवं जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सोमवार को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों] अस्पतालों] विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवलगढ़ के सेठ हनुमान दास मानसिंहका राउमा विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी के बावजूद टिन शैड के नीचे बैठाने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कक्षा कक्षों में बैठाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने इस दौरान मिड डे मिल के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की ] यहां पोषाहार सीढ़ियों के नीचे रखे होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चो की उपस्थिति कम होने पर भी डॉ शर्मा ने नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। यहां नामांकित 9 में से 3 बच्चे ही मौजूद थे। ग्रोथ चार्ट व रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए।

डॉ शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडासी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रिंट आउट निकलवा कर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की] साथ ही अस्पताल के ओपीडी काउंटर] लेबर रूम] मेडिकल स्टोर] जांच केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के टीकाकरण] एएनसी रजिस्टर सहित विभिन्न रजिस्टर्स की जांच की।

मांडासी में ही राउमावि के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। यहां कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय की विशेष तौर पर तारीफ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता राहड़ को मौके पर ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पक्षियों के लिए परिंडे और प्याऊ की तारीफ की:

डॉ शर्मा ने नवलगढ़ में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां बने प्याऊ से पानी पिया। उन्होंने कार्यालय परिसर में प्याऊ और पक्षियों के दाना व पानी के लिए लगाए गए परिंडों की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय के रिकॉर्ड को दुरुस्त करवाने एवं क्षतिग्रस्त अलमीरा को सही करवाने के निर्देश दिए ।

नगर परिषद का भी किया निरीक्षण:

नवलगढ़ के बाद प्रभारी सचिव डा शर्मा झुंझुनूं नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को शहर की साफ सफाई की माकूल व्यवस्था करने, शहर में अतिक्रमण हटाने, पट्टे के प्रकरणों के निस्तारण के साथ अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में शाखावार निरीक्षण कर वहां नियुक्त कार्मिकों से जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, भी मौजूद रहे।

वाटर कूलर का किया शुभारंभ:

पीएचईडी एसई शरद माथुर ने बताया कि जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने पंचदेव मंदिर सर्किल स्थित पीएचईडी कार्यालय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया। उन्होंने मौके पर मौजूद महिला जेईएन अंतरा मीणा और निकिता सांगवान से फीता कटवाया। इस दौरान एक्सईएन रोहिताश्व, एक्सईएन मदन मीणा, एईएन पुनित सैनी समेत जलदाय विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।