जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

Security arrangements in District Ayurvedic Hospital Solan depend on God

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन : जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे, तीन माह में दो बार हुई चोरियां जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां पर विगत तीन माह के भीतर चोरों ने दो बार शौचालयों के नल चुरा लिये है। हांलाकि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है लेकिन चोर पिछले रास्ते से आकर इस घटना को अंजाम दे रहे है। विगत रात्री भी चोर नल चुरा कर ले गये। जिससे अस्पताल में अफरा – तफरी का माहौल बन गया व पुलिस को मौके पर बुलाया गया। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में मरीज़ों की सुरक्षा एंव अन्य सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड नहीं है जिससे इस अस्पताल में व्यवस्था राम भरोसे है।

रात्री में नर्से ही डयूटी पर रहती है उनकी सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। वहीं मरीज़ों ने दबी जुबान में बताया कि रात्री में यहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं रहता नर्सो के सहारे ही मरीज़ों को छोड़ा जाता है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए अस्पताल की प्रभारी डाॅ. अनिता गौतम ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ना होने से मरीज़ों , व अन्य स्टाफ सहित सामान की सुरक्षा भगवान भरोसे है। उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड की मांग की है । अस्पताल में चोरों ने महिला शौचालय में घुस कर नलके चुरा लिये है। जिस से परेशानियों से दो चार होंना पड़ रहा है।