रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने आज नैमेड़ थाना अंतर्गत दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक माओवादी पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार माओवादी में से एक पर पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल रहने का आरोप है। वहीं, दूसरा माओवादी मोसला जनताना सरकार का अध्यक्ष है। पकड़े गये माओवादियों को बीजापुर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।