कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट: अमित शाह

Security forces have been given a free hand to crush terrorism in Kashmir: Amit Shah

इंद्र वशिष्ठ

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों को जम्मू- कश्मीर में शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के किसी भी प्रयास को कुचलने के लिए पूरी स्वतंत्रता है। सर्दियां आ रही हैं, आतंकवादी बर्फबारी का फ़ायदा उठाकर घुसपैठ ना कर पाएं, इसके लिए सुरक्षा बल हर तरह से तैयार रहें।

गृहमंत्री ने नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सुरक्षा एजेंसियों के दृढ़ प्रयासों के कारण, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र के शत्रुओं द्वारा पोषित आतंकवादी नेटवर्क लगभग समाप्त हो गया है।

गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतर्क रहते हुए समन्वित तरीके से काम करने की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केन्द्रशासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू और कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य को मजबूत करने में मदद मिली है।

बैठक में जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल, केन्द्रीय गृह सचिव, निदेशक, आसूचना ब्यूरो, थल सेनाध्यक्ष, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक तथा भारत सरकार, सेना और जम्मू और कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।