किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई !

Security has been beefed up at Shambhu border in view of the farmers' march to Delhi!

अंबाला के कई गांव में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अंबाला : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई ! अंबाला की ओर शंभू बॉर्डर से 500 मीटर पहले ही बैरिकेटिंग कर दी गई है ! किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं है वहीं अंबाला के कई गांव में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई किसान आंदोलन के चलते लिया गया फैसला ।BSNL के डिप्टी GM ने दी जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज तीन दिन तक बंद रहेगी तो वहीं- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है”।

आज उनके वाहन चालकों को भी किसान आंदोलन के चलते भरी परेशानी का सामना करना पड़ा विज्वल…… अंबाला के कई गांव में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई किसान आंदोलन के चलते लिया गया फैसला ।BSNL के डिप्टी GM ने दी जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज तीन दिन तक बंद रहेगी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है”।

उन्होंने कहा कि बेशक देश का हर कोई नागरिक दिल्ली जा सकता है, मगर आप कोई कार्यक्रम करने जा रहे हैं तो आपको पहले वहां दिल्ली में बैठने की इजाजत लेनी चाहिए, यदि किसान इजाजत लेकर नहीं जाएंगे तो यह हरियाणा में जम सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले एक साल से इन्हें (किसानों) बिठाया हुआ है इससे उन्हें (आप पार्टी की पंजाब सरकार) भी दिक्कत होगी। इसलिए यह पहले इजाजत लें, फिर आगे जाएं।